वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम से बिजली निगम और उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले

योगेंद्र शर्मा/चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली निगमों की ओर से चलाए गए अंत्योदय परिवारों के लिए विशेष अभियान के तहत हजारों परिवारों ने स्कीम में रुचि दिखाते हुए निगमों का खजाना भरने के साथ-साथ अपना सर दर्द भी समाप्त कर लिया है। अर्थात हजारों परिवारों ने निर्धारित की गई राशि जमा कर विवाद का हल निकाल लिया है।
यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा बिजली यूटिलिटी के अध्यक्ष पीके दास ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों पर अत्यंत गरीब परिवारों को लाभ देने के लिए एक विशेष स्कीम लॉन्च की थी। जिसके तहत 1 सितंबर से हरियाणा की सरकार राज्य के अति गरीब परिवारों को राहत देने की तैयारी कर ली गई थी। ये परिवार बीपीएल से नीचे एक लाख से भी कम आय वाले परिवार हैं, जो किसी कारण अपने बिजली के बिल जमा नहीं कर सके हैं ।
इन परिवारों के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष शिविर लगाने की मुहिम चल रही है। खास बात यह है कि हरियाणा के दक्षिण और उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में उपमंडल स्तर पर शिविर की शुरुआत हुई है। हजारों परिवारों ने इस स्कीम का लाभ उठाते हुए 3600 की राशि जमा करा कर अपने बकाया विवाद का निपटारा कर लिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस विशेष स्कीम सेटलमेंट में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को लगभग 30 लाख से ज्यादा की राशि मिली है।
जबकि विभाग ने 23 लाख से ऊपर की रकम इन परिवारों की माफ की है। दक्षिण निगम में लगभग 1356 परिवारों को इस स्कीम का लाभ मिला है। चल रही योजना में कितना कामकाज हुआ और कितने परिवारों ने फायदा उठाया इसकी रिपोर्ट भी प्रदेश मुख्यालय पर अध्यक्ष यूटिलिटी द्वारा लगातार मांगी जा रही है। फिलहाल अधिकारियों ने 9 जून 2023 से लेकर 6 सितंबर तक की स्थिति प्रदेश मुख्यालय को भेज दी है। वैसे हिसार, जींद भिवानी, सर्कल पलवल जैसे जिलों में इसका गरीब परिवारों ने भरपूर फायदा उठाया है। इसी प्रकार से उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में भी इन गरीब परिवारों ने अपने योजना का लाभ उठाते हुए अच्छी खासी धनराशि उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के खजाने को दी है, लेकिन निगम की ओर से भी सरकार के निर्देशों पर 5 करोड़ से ऊपर की राशि माफ कर दी गई है। यहां पर 88.12 लाख की राशि जमा की गई है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश पर चल रही मुहिम
मुख्यमंत्री मनोहरलाल अति गरीब इन परिवारों को लाभ देने के निर्देश जारी किए। राज्यभर में उपमंडलों पर शिविरों की मुहिम अभी भी जारी है। हरियाणा बिजली वितरण निगमों के चेयरमैन पीके दास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए हम उपमंडल स्तर पर विभाग के अधीक्षक अभियंता और निचले स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। यहां पर यह भी बता दें कि एक लाख से कम आय वाले परिवार हैं, साथ ही किसी कारण से डिफाल्टर हो गए हैं, इसके लिए वन टाइम सैटलमेंट स्कीम लागू कर दी गई है। इन परिवारों को हमने 36 सौ की राशि जमा करने की स्कीम दी है। यह राशि देने पर एकमुश्त पुराना् सारा बकाया माफ कर दिया जाएगा लेकिन तीन साल तक उक्त परिवार फिर बिजली की किसी स्कीम का लाभ नहीं ले सकेगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में ही शिविर लगाने के लिए कहा गया है। जिसमें अति गरीब लाखों परिवारों को इस स्कीम का फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS