ट्रांसफार्मरों की सेहत जानने के लिए बिजली निगम को मिली मोबाइल टेस्टिंग मशीन, बिना देरी हो सकेगी मरम्मत

राजकुमार/नारनौल। बिजली के ट्रांसफार्मरों, सीटी, पीटी व ब्रेकर आदि की सेहत की जांच एवं उपचार अब मैनुअल की बजाए मोबाइल वैन के जरिए की जा सकेगी। बिजली निगम को जांच एवं उपचार के लिए निगम को नई ट्रांसफार्मर टेस्टिंग वैन मिली है। यह वैन स्वास्थ्य विभाग की उस एंबुलेंस वैन की भांति ही है, जो मरीज को घरद्वार जाकर ही उसे जांच एवं उपचार की सुविधा प्रदान करती है। यह मशीन करीब चार करोड़ की लागत वाली है तथा इस आधुनिक सुविधा से बिजली निगम के उपकरणों की जांच एवं उपचार उनके खराब होने से पहले भी की जा सकेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल ही में तीन ट्रांसफार्मर टेस्टिंग वैन खरीदी हैं। इनमें से एक वैन गुरुग्राम-एनसीआर क्षेत्र को मिली है, जबकि दो वैन पंचकूला एवं हिसार जोन को मिली हैं। गुुरुग्राम जोन को मिली ट्रांसफार्मर टेस्टिंग वैन को पिछले तीन दिनों से 9, 10 व 11 मार्च से जिला महेंद्रगढ़ में घुमाया जा रहा है तथा इसके जरिए अटेली, नांगल चौधरी एवं नारनौल के पॉवर हाऊसों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इस मोबाइल वैन की एक की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है तथा यह अत्याधुनिक मशीन मुंबई से मंगवाई गई है। इस मशीन का उपयोग बिजली के उपकरणों की सेहत जांचने एवं उपचार करने में लिया जा रहा है। यह उसी प्रकार है, जैसे स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन लोगों की ईसीजी, यूरिन, ब्लड एवं एक्स-रे आदि करके स्वास्थ्य जांच करती है। इस मोबाइल वैन को बिजली उपकरणों से जोड़कर उनकी सेहत जानी जाती है। सेहत जानने उपरांत विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा इसी मोबाइल वैन की मदद से उन उपकरणों की सेहत में सुधार किया जाता है। इस मोबाइल वैन को 10 मार्च को महेंद्रगढ़ रोड स्थित पॉवर हाउस की सेहत जांचने में उपयोग में लिया गया था। प्रात: 11 बजे से देर शाम करीब सवा सात बजे तक यह कार्य निरंतर चलता रहा। इससे पहले अटेली एवं नांगल चौधरी के पॉवर हाउसों तथा उनसे जुड़े फीडर को भी जांचा-परखा गया था। बिजली निगम को यह ट्रांसफार्मर टेस्टिंग वैन करीब 15 दिन पहले ही मिली है और अब इससे रोजाना जांच एवं मरम्मत का लिया जा रहा है।
हाथोंहाथ मिल जाती है ऑनलाइन रिपोर्ट
बेशक से नई मोबाइल वैन मिलने से बिजली निगम को राहत मिली है, क्योंकि इससे पहले सभी प्रकार की जांच एक ही मोबाइल वैन से करने की बजाए पहले अलग-अलग मशीनों से उपकरणों की जांच एवं मरम्मत की जाती थी, लेकिन अब यह मशीन हाथोंहाथ जांच करके रिपोर्ट ऑनलाइन दे देती है। उस रिपोर्ट के आधार पर जो उपकरण कंडम पाए जाते हैं, उन्हें बदल दिया जाता है या फिर उनकी मरम्मत कर दी जाती है।
बिना सूचना काटी जा रही बिजली
अत्याधुनिक मोबाइल वैन मिलना निगम के लिए बेशक से राहत की बात है, लेकिन बिजली निगम बिना पूर्व सूचना के ही पूरे-पूरे दिन बिजली काट रहा है, यह उपभोक्ताओं के लिए बड़ी आफत सिद्ध हो रहा है। पहले अटेली, फिर नांगल चौधरी और शुक्रवार को नारनौल में पूरे दिन बिजली काट दी गई। प्रात: 11 बजे बिना सूचना के ही बिजली काटी और फिर देर शाम सवा सात बजे बाद ही आपूर्ति सुचारु की गई। सीटी-2, सिटी-3 एवं सिटी-3 एवं एसटीपी समेत नागरिक अस्पताल की बिजली कटने से शहरवासी भारी परेशान रहे। बिजली आधारित व्यवसायी उनका रोजगार चौपट होने से दिनभर निगम को कोसते रहे।
यह बोले अधिकारी
बिजली निगम को नई अत्याधुनिक ट्रांसफार्मर टेस्टिंग वैन मिली है। इससे 220 केवी पॉवर हाउस की टेस्टिंग की गई। इस वैन में ट्रांसफार्मर की हेल्थ चेकअप की गई। इससे ट्रांसफार्मर के सारे टेस्ट इक्विपमेंट एक ही वैन में सैट किए गए हैं। इस वैन द्वारा ब्रेक डाउन को अटैंड करने में कम समय लगेगा और निगम के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी त्वरित राहत मिल सकेगी। - महेंद्र सिंह यादव, एसएसई, पॉवर हाउस, नारनौल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS