ब्लैक फंगस से बिजली निगम के जेई की मौत

ब्लैक फंगस से बिजली निगम के जेई की मौत
X
बिजली वितरण निगम हांसी के सब अर्बन एरिया में कार्यरत जेई रमेश कुमार कुछ समय कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर आ गए। लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। उन्होंने 23 मई को फिर जांच करवाई, जिसमें उन्हें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। पिछले बीस दिन से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था।रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

ब्लैक फंगस से बिजली वितरण निगम हांसी के सब अर्बन एरिया में कार्यरत जेई रमेश कुमार की रविवार को मौत हो गई। 55 वर्षीय रमेश कुमार गांव कंवारी के रहने वाले थे। उन्हें अप्रैल महीने में कोरोना हुआ था। कोराना से ठीक होने के बाद उन्हें ब्लैक फंगस हो गया।

रमेश कुमार ने 29 अप्रैल को श्री काली देवी अस्पताल हांसी में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई थी। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। इस दौरान उनकी अन्य स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट नार्मल पाई गई थी। कोरोना के उपचार के लिए वे हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल हो गए। कुछ समय कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर आ गए। लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। उन्होंने 23 मई को फिर जांच करवाई, जिसमें उन्हें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। फिर से उन्हें एक अन्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पिछले बीस दिन से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन वे इस बीमारी से उबर नहीं पाए और रविवार सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई।

वहीं हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट जारी है। रविवार को संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना को मात देने वालों की संख्या 166 से अधिक रही। हालांकि कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1031 हो गया है।

Tags

Next Story