बिजली निगम के जेई का अजीब बयान, बोले - मीटर बाहर लगाने आए कर्मचारियों को लट‍्ठ मारो

बिजली निगम के जेई का अजीब बयान, बोले - मीटर बाहर लगाने आए कर्मचारियों को लट‍्ठ मारो
X
इस बयान के बाद लोगाें ने कहा कि निगम के अधिकारियों के इस प्रकार की भाषा दर्शाती है कि आम आदमी की समस्या को लेकर ये अधिकारी कभी गंभीर नहीं होते और 5 बजते ही यह अपनी ड्यूटी छोड़ देते हैं।

हरिभूमि न्यूज. नरवाना ( जींद )

बिजली निगम द्वारा वीरवार को नरवाना कस्बे के सुभाष नगर में बिजली के पोल पर मीटर लगाने के लिए सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने की अनुमति ली गई थी। लेकिन शाम के छह बजे बिजली सप्लाई लोगों के घरों में दी गई। इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं जब इस बारे निगम के जेई ललित से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उनको लट‍्ठ मारो और यहां से भगा दो फिर लाइट अपने आप आ जाएगी।

जिसके बाद सुभाष नगर निवासी सोनू, अनिल, कुलदीप, सुरेन्द्र ने कहा कि निगम के अधिकारियों के इस प्रकार की भाषा दर्शाती है कि आम आदमी की समस्या को लेकर ये अधिकारी कभी गंभीर नहीं होते और 5 बजते ही यह अपनी ड्यूटी छोड़ देते हैं। लेकिन लोगों को उनकी लापरवाही के कारण कितनी परेशानियां होती हैं। इससे उनका कोई लेना देना नहीं होता इसीलिए ललित जेई द्वारा बिजली के पोल पर मीटर लगा रहे कर्मचारियों को लठ्ठ मारने की बात कही गई। वही इस बारे में एसडीओ भजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छह बजे तक लोगों के घरों में बिजली सप्लाई कर दी जाएगी।

Tags

Next Story