गर्मी बढ़ने से बिजली निगम के अधिकारी परेशान, पांच दिनों में 18 लाख यूनिट की खपत बढ़ी

गर्मी बढ़ने से बिजली निगम के अधिकारी परेशान,  पांच दिनों में 18 लाख यूनिट की खपत बढ़ी
X
24 मई को बिजली निगम में 42.71 लाख यूनिट खर्च हुई थी। 25 को यह यूनिट 49.54 लाख, 26 मई को 52.33, 27 मई को 55.07, 28 मई को 59.22 तक पहुंची और 29 मई को 59.92 लाख यूनिट रोहतक सर्कल में खर्च हुई। हालांकि निगम को पर्याप्त बिजली मिल रही हैं।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली निगम में शिकायते बढ़ रही है। बिजली निगम के पास शिकायतों के अंबार लगने लगे हैं। पिछले चार दिन में लगभग 150 शिकायतें बिजली संबंधित निगम को प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा प्रतिदिन बिजली की खपत में भी 18 लाख यूनिट का उछाल आया है। सबसे ज्यादा शिकायतें रात के समय में निगम के कंट्रोल रूम को मिल रही हैं।

24 मई को बिजली निगम में 42.71 लाख यूनिट खर्च हुई थी। 25 को यह यूनिट 49.54 लाख, 26 मई को 52.33, 27 मई को 55.07, 28 मई को 59.22 तक पहुंची और 29 मई को 59.92 लाख यूनिट रोहतक सर्कल में खर्च हुई। हालांकि निगम को पर्याप्त बिजली मिल रही हैं। निगम की ओर से अभी तक किसी भी एरिया में बिजली के कोई कट नहीं लगाए जा रहे। बिजली लाइनों में फाल्ट या लाइनें ट्रिपिंग होने से लाइटें कुछ देर के लिए जरूर बाधित हो रही हैं लेकिन कोई स्थाई कट निगम नहीं लगा रहा है।

जरूरत न होने पर बिजली उपकरणों को बंद करें

गर्मी बढ़ने के साथ ही खपत बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार लाइन ट्रिपं हो जाती है और कई जगह फाल्ट आ जाते हैं लेकिन निगम कर्मचारी तुरंत ऐसे फाल्टों को ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को भी जरूरत के अनुसार बिजली का प्रयोग करना चाहिए। जरूरत नहीं होने पर उपकरणों को तुरंत बंद कर देना चाहिए।- अशोक यादव, एसई, बिजली निगम

Tags

Next Story