बकाएदार बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! Bijli Nigam ने डिफाल्टरों को पकड़ने की मुहिम तेज करने की बनाई योजना, कटेंगे कनेक्शन

सोनीपत जिले में बिजली निगम द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुरू की गई सरचार्ज माफी योजना की समय सीमा गत 31 दिसंबर को समाप्त हो गई है। जिसके बाद बिजली निगम ने अब डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने की रुपरेखा तैयार की है। जिसके अंतर्गत एक तरफ जहां डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा, वहीं जिन उपभोक्ताओं के पहले से ही कनेक्शन कटे हुए है, उनसे भी रिकवरी की जाएगी।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों के भुगतान के लिए सरचार्ज माफी योजना 2022 शुरू की थी। इस योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ता उठा सकते थे, जिनका बिजली का बिल बकाया है। योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को सिर्फ अपना मूल बिजली का बिल ही जमा करवाना था, जबकि बिलों पर लगने वाला सरचार्ज को बिजली निगम ने माफ कर दिया था। परन्तु यह योजना डिफाल्टर उपभोक्ताओं को रास नही आई और काफी कम संख्या में डिफाल्टर उपभोक्ता इस योजना से जुड़े।
75 हजार से ज्यादा है डिफाल्टर, महज 21 हजार ने उठाया योजना का लाभ
मिली जानकारी के अनुसार सरचार्ज माफी योजना के तहत सोनीपत जिले में महज 21 हजार 528 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिल जमा करवाए है। जिसके तहत बिजली निगम के पास 32 करोड़ 53 लाख 41 हजार रुपए की राशि पहुंची है। जिले में अब भी लगभग 53 हजार 499 डिफाल्टर उपभोक्ता मौजूद है। बिजली निगम के आंकड़ों के अनुसार 26 हजार 930 ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ता है, जिनके पहले ही कनेक्शन काटे जा चुके है, परन्तु इनमें से योजना का लाभ महज 331 उपभोक्ताओं ने ही उठाया है।
प्रदेश सरकार व विभाग की तरफ से योजना 31 दिसंबर तक चलाने के आदेश मिले थे। डिफाल्टर काफी संख्या में योजना का लाभ नहीं उठा पाएं। निगम की तरफ से उक्त डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी महज 21 हजार 528 उपभोक्ताओं ने ही योजना के तहत अपना बिल जमा करवाया है। सदीप जैन, एसई, बिजली निगम सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS