बकाया बिजली बिल भरने के लिए TMC नेता अशोक तंवर को नोटिस, दो दिन का समय, नहीं तो कट जाएगा कनेक्शन

सिरसा : बिजली निगम (Bijli nigam) ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है। इसके चलते पूर्व सांसद को भी नोटिस भेजा गया और दो दिन में बिल भरने का समय दिया गया है। इसी तरह एक लाख रूपये से ऊपर जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनमें पूर्व सांसद व एक अन्य उपभोक्ता शामिल है जबकि 10 सरकारी विभागों के बिल बकाया है।
इन 12 उपभोक्तओं का निगम का करीब 1 करोड़ 26 लाख रूपये बकाया है। इसी तरह सिरसा शहर के कुल 25 डिफाल्टर उपभोक्ता हैं जिनपर 11 करोड़ रूपये का बकाया है। कुल डिफाल्ट्रो पर 6 करोड़ 88 लाख की राशि बाकि है। कुछ ऐसे भी मामले में जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। ऐसे मामलो में बिजली निगम का 4 करोड़ 50 लाख रूपये बकाया है।इसी तरह भादरा तालाब पार्क में होल्टीकर्चर विभाग कार्यालय का 16 लाख 32 हजार रूपये का बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काटा भी गया है।
इस मामले को लेकर जब मीडिया ने विद्युत निगम के एसडीओ व एसई से बातचीत करनी चाही तो वे कुछ भी बोलने से बचते नजर हालांकि अधिकारियों ने बिल बकाया होने व नोटिस दिए जाने की कार्रवाई से सम्बंधित कागजात मीडिया को सौंपे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS