Haryana में जिन गांवों में है बिजली की तारें जर्जर, उनको बदलेगा बिजली निगम

चंडीगढ।
प्रदेश में जिन गांवों में बिजली (Lightning) की तारें या तो पुरानी हो चुकी है या फिर जर्जर हालत में है उनको बिजली निगम बदलने जा रहा है। ताकि गांवों में बिजली से संबंधित शिकायतों को काफी हद तक कम किया जा सकें। इतना ही नहीं ढाणियों में रहने वाले जिन किसानों को अभी तक बिजली कनेक्शन रिलीज नहीं हुए तो प्रशासन जल्दी ही उन्हें यह सुविधा भी जल्दी देने जा रहा है।
यह जानकारी हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने दी। रविवार को राज्यमंत्री अनूप धानक उकलाना में एक बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से नवंबर, 2019 से जून, 2020 की अवधि के विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट ले रहे थे, जिनकी समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए है कि हलके में कोई भी कार्य पेंडिंग न रहने पाए और समय पर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। हलके में जो विकास कार्य अभी तक पेंडिंग हैं, उन्हें अगले 15 दिनों में पूरा करवाया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें दी जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में पेयजल की सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन जल्द से जल्द बिछाई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS