सोनीपत: बिजली निगम का कारनामा, बिना कनेक्शन के भेजा बिल

सोनीपत: बिजली निगम का कारनामा, बिना कनेक्शन के भेजा बिल
X
गोहाना क्षेत्र के गांव कथूरा में बिना बिजली कनेक्शन (Electricity Bill) के किसान (Farmer) को ट्यूबवैल का बिल थमाने का मामला सामने आया है। चौकाने वाली बात ये है कि किसान ने बिजली का बिल भर (Electricity Bill Paid) भी दिया।

गोहाना। बिजली निगम द्वारा किसान (Farmer) के खेत में ट्यूबवैल का कनेक्शन किए बिना ही बिल (Bill) भेजने का कारनामा सामने आया है। खास बात यह है कि किसान ने बिजली का बिल भर (Electricity Bill Paid) भी दिया। किसान के अनुसार बिजली ठेकेदार द्वारा ट्रांसफार्मर रख दिया गया, मीटर लगा दिया और मोटर भी डाल दी, लेकिन अब तक मीटर में बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा है।

गांव कथूरा निवासी किसान रामरूप ने अपने खेत में फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवैल रखा रहा है। किसान ट्यूबवैल के लिए बिजली का कनेक्शन लेना चाहता है। इसके लिए बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा ट्यूबवैल के कनेक्शन के लिए खंभे गाड़ दिए, ट्रांसफार्मर भी रख दिया, मीटर भी लगा दिया और ट्यूबवैल के पाइप में सबमर्सिबल मोटर भी सैट कर दी गई, लेकिन अब तक मीटर में बिजली का कनेक्शन के लिए तार नहीं जोड़ा। खास बात यह है कि किसान के ट्यूबवैल का कनेक्शन अब तक हुआ नहीं है और बिजली निगम द्वारा किसान के पास 256 रुपये का बिजली का बिल भेज दिया। किसान के अनुसार उन्होंने बिल भर भी दिया। किसान रामरूप ने बताया कि उनके ट्यूबवैल के मीटर में कनेक्शन के लिए करीब 42 फीट लंबी केबल लगाने की जरूरत है, जिसे ठेकेदार द्वारा लगाया नहीं जा रहा है। जब ठेकेदार से केबल लगाने की बात की गई तो उसने 2 हजार रुपये रिश्वत मांगी। पीडि़त किसान का कहना है कि वह कनेक्शन के लिए बार-बार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।

ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया जाए

ट्यूबवैल का बिजली कनेक्शन न करने पर किसान रामरूप भाकियू की शरण में पहुंचा। किसान ने भाकियू नेताओं के साथ बिजली निगम के एक्सईएन से भी मुलाकत की। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि बिजली निगम द्वारा ट्यूबवैलों के कनेक्शन का ठेका किसी गुजरात की कंपनी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार ने किसान रामरूप से 2 हजार रुपये की रिश्चत मांगी है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

रिश्वत मांगी है तो कार्रवाई की

किसान के ट्यूबवेल के मीटर में कनेक्शन के लिए केबल लगाई जानी है, जिसे जल्द लगा दिया जाएगा। यदि ठेकेदार ने किसान से 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है तो इस संदर्भ में संज्ञान लिया जाएगा।

धर्मबीर छिक्कारा, एक्सईएन, बिजली निगम, गोहाना

Tags

Next Story