किसानों को बिजली निगम की सलाह, फसल कटाई के दौरान ये सावधानियां बरतें, जरूरत पड़ने पर 1912 पर करें कॉल

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
जिले में गर्मी को ले कर तैयारी चालू कर दी गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) के पदाधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे ट्रांसफार्मर से अपनी फसल को पर्याप्त दूरी पर लगाए। गर्मी में कई बार तेज हवा के कारण पोल के पास कंडक्टर टकराने या ट्रांसफार्मर के पास चिंगारी निकलती है। गर्मी के मौसम में फसल सूखी स्थिति होने या पत्तियां सूख जाने से आग लगने का अंदेशा होता है। सावधानियां बरतने से हादसों पर नियंत्रण किया जा सकता है।
बिजली निगम के एसई संदीप जैन का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास यदि 5-6 फीट तक फसल नहीं होगी, तो चिंगारी निकलने के बाद भी आग की स्थिति निर्मित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक रूप से तेज हवा चलने का तार के पास गिलहरी या अन्य पक्षी बैठने से अथिंर्ग मिलने पर कई बार फाल्ट होने से चिंगारी निकलती है, ऐसे में सावधानी रखकर हादसों को टाला जा सकता है।
गेहूं की फसल को नुकसान न हो इस ओर कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि बिजली संबंधी मेंटेनेंस के कार्य और मदद के लिए 1912 या बिल में छपे वितरण केंद्र के नंबर पर संपर्क करें। इसके अलावा बिजली निगम की टीमें गांव में जाकर किसानों को सुरक्षा एवं बचाव को लेकर जागरूक कर रही है। संदीप जैन, एसई, बिजली निगम, सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS