Power Crisis : मौसम के कारण बिजली का संकट, कई घंटे ब्लैक आउट की स्थिति रही, लोग परेशान

Rohtak News : आंधी-बारिश के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। वहीं, शहर में ब्लैक आउट के हालात पैदा होने से लोगों का काम प्रभावित हुआ। साथ ही शहर की 32 कॉलोनियों में बत्ती गुल रहने से बिजली कंट्रोल रूम पर 342 शिकायतें दर्ज की गई।
बुधवार को शाम छह से 6.30 बजे तक तेज बूंदाबांदी होने की वजह से एसटी व एलटी लाइनों में फाल्ट होने लगे। कई कॉलोनियों में ट्रांसफार्मर में तेज धमाका होने के साथ आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर बिजली निगम की टीम मौके पर पहुंची मगर फाल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका। लोगों की परेशानी को देख मजबूर कॉलोनी की सप्लाई नजदीक के दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर शुरू की।
देररात तक चला मरम्मत कार्य
आंधी बारिश के कारण रात का समय होने के कारण फॉल्ट की मरम्मत और हाइटेंशन लाइनों की पेट्रोलिंग में अधिकसमय लगा। अधिकांश कॉलोनियों में देर रात तो कई जगह गुरुवार सुबह बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। बारिश होने की वजह से जवाहर नगर, डीएलएफ कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, राज नगर, धनीपुरा, हरिनगर, जनता कॉलोनी, गांधी कैंप, बैंक कॉलोनी, काठ मंडी, वैश्य कॉलोनी रोड, सुनारिया चौक, कमला नगर, छोटूराम चौक, झज्जर रोड, गुरु नानक पुरा, सैनीपुरा, दुर्गा कॉलोनी, संजय नगर, माडल टाउन, सुभाष नगर, सेक्टर एक व दो, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, भरत कॉलोनी, अस्थल बोहर, माजरा, आर्य नगर, शिवम एन्क्लेव, गढ़ी बोहर, दिल्ली रोड, पालिका बाजार की बिजली कई घंटे तक गुल रही।
कंट्रोल रूम पर आई 342 शिकायतें
आम दिनों में कंट्रोल रूम पर 70-80 शिकायतें आती हैं, वहीं बुधवार को रात तक 342 शिकायतें आईं। कंट्रोल रूम पर शिकायत करने के लिए लगे कर्मियों को एक पल के लिए भी फुर्सत नहीं मिली। एसई मंनिदर सिंह का कहना है कि जहां बिजली बाधित होने की सूचना मिली है। वहीं, पर कर्मचारियों ने बिजली को ठीक किया है।
पानी सप्लाई की व्यवस्था भी चरमराई
बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से पानी की सप्लाई व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित रही। शहर की तमाम कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर में बारिश के कारण आए फाल्ट
बारिश होने पर बिजली लाइनों में फाल्ट होने की समस्या बढ़ जाती है, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। बुधवारर को फाल्ट हुए हैं। कंट्रोल रूम पर आई शिकायतें आई है लेकिन कर्मचारियों ने साथ-साथ बिजली भी ठीक की है। बारिश होते ही सभी एसडीओ व जेई को निर्देश कर दिए गए कि वह अपनी टीमों से शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करवाएं। बारिश के दौरान भी टीमें दौड़ी और फाल्टों को दुरुस्त किया। मंनिदर सिंह, एसई बिजली निगम, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS