बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान में हाइड्रोपोनिक्स फाडर प्लांट का उद्घाटन

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजली का लाइन लॉस 2 प्रतिशत कम हुआ है तथा मौजूदा समय में बिजली विभाग लगभग 1500 करोड़ के लाभ में है। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गौशालाओं के लिए 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश की जनता को निर्बाध व सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने यह बात रविवार को तावड़ू के गांव बिस्सर-अकबरपुर में स्थित कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान में हाइड्रोपोनिक्स फाडर प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते कही। उन्होंने इस अवसर पर कामधेनु आयुर्वेदिक वेलनेस संस्थान व गौशाला का अवलोकन भी किया और कामधेनु गाय को हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के लिए कई नीतियां बनाई हैं। हरियाणा में गौ सेवा आयोग बनाया और गौ संरक्षण के लिए नए कानून बनाए। इसके अलावा, गौशालाओं को चारे आदि का प्रबंध करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक रूप से मदद दी जा रही है। कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान के संस्थापक डॉ एसपी गुप्ता ने कहा कि हाइड्रोपोनिक्स फाडर प्लांट में गायों के लिए अंकुरित अनाज के रूप में चारा बनाया जाता है जिसे गाय का दूध शुद्ध और ताकतवर बनता है तथा यह गाय के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। हाइड्रोपोनिक फाडर प्लांट में बने अंकुरित चारे से गायों में फाइबर और प्रोटीन की कमी को पूरा किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS