बिजली मंत्री रणजीत सिंह बोले- किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के फोन न उठाने की ना मिले कोई शिकायत

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को कोई समस्या ना आए। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। बिजली मंत्री सीडीएलयू के टैगोर भवन में आयोजित बिजली निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी समस्या या काम के लिए आता है, तो उसका बिना किसी देरी के समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, ताकि आमजन को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की फोन ना उठाने की शिकायतें मिलती हैं, जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लटकी तारों व टेढ़े खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा
बिजली मंत्री ने कहा कि लटकी तारों, टेढ़े खंभों या खंभों को बदलने आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। इस तरह के कार्यों को लेकर आई शिकायतों का अविलंब समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां बिजली की तारें ढिली हैं या खंभों को बदलने की जरुरत हैं, इन कार्यों को जल्द पूरा करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS