गर्मी के साथ बढ़ी बिजली की किल्लत : फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, जींद में कई मार्गों पर लगाए जाम, पावर स्टेशन को जड़ा ताला

हरिभूमि न्यूज : जींद
गर्मी बढने के साथ ही बिजली को लेकर बवाल मचाना शुरू हो गया है। बीते दिन जिले में छह स्थानों पर जाम लगे। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने लोहचब पावर हाउस पर ताला जड दिया। गांव रामराय में पिछले 15 घंटे से तथा गांव ईक्कस चौक पर पिछले चार घंटो से जाम जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की बिजली सप्लाई बंद करना तो ठीक है लेकिन गांव की बिजली गुल होने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि तीन स्थानों पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया लेकिन गांव रामराय तथा ईक्कस में जाम जारी है।
गांव कंडेला, शाहपुर, रामराय, बीबीपुरा के ग्रामीणों का बीती रात उस समय धैर्य जवाब दे गया जब उनके गांव में बिजली नहीं आई। गांव कंडेला तथा शाहपुरा के ग्रामीणों ने जींद-चंडीगढ नैशनल हाईवे, गांव रामराय तथा राजपुरा भैण के ग्रामीणों ने रामराय बस अड्डे पर जींद-हिसार नेशनल हाईवे, गांव बीबीपुर के ग्रामीणों ने जींद-भिवानी नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं, गांव लोहचब तथा आसपास गांव के लोगों ने रात को बिजली कर्मचारियों को बाहर निकाल कर लोहचब पावर सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया। नेशनल हाईवे बाधित किए जाने तथा बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़े जाने की सूचना पाकर संबंधित इलाका की पुलिस तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
लोहचब पावर सब स्टेशन से एसडीओ की आश्वासन पर ताला खोल दिया गया। लगभग मध्य रात्रि बीबीपुर से भी रास्ता खुलवा दिया गया, जबकि गांव कंडेला तथा शाहपुर में रविवार सुबह जाम को खुलवाया जा सका। वहीं, गांव रामराय तथा राजपुरा भैण के ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जींद-हिसार नैशनल हाईवे पर लगाया गया जाम पिछले 15 घंटो से जारी है। वहीं, रविवार को गांव ईक्कस व आसपास के ग्रामीणों ने ईक्कस चाैक पर जाम लगा दिया। जिसके चलते जींद-हिसार के साथ-साथ जींद-बरवाला मार्ग भी बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की बिजली बंद रखना तो ठीक है लेकिन गांव की बिजली को बंद रखना सरासर गलत है।
दिनभर खेतों में काम करने के बाद जब वे घर पहुंचते है तो रात को बिजली गुल रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि ग्रामीण आंचल की बिजली का शैडयुल बनाकर रात को गांव को बिजली उपलब्ध करवाई जाए। जाम स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकाला जा रहा है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुुमार ने बताया कि गांव रामराय तथा ईक्कस चौंक को छोडकर सभी जगह जामों को खुलवा दिया गया है। ग्रामीणों व बिजली अधिकारियों के साथ बातचीत चली हुई है। उन्होंने आशा जताई की जल्द ही जींद-हिसार तथा जींद-बरवाला मार्ग को खुलवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS