फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले : बिजली निगम ने इस वर्ष 48.81 फीसदी अधिक जुर्माना वसूला, 1065 पर एफआईआर

फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले : बिजली निगम ने इस वर्ष 48.81 फीसदी अधिक जुर्माना वसूला, 1065 पर एफआईआर
X
फतेहाबाद डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले 6 सब डिवीजनों में इस बार 4556 उपभोक्ताओं के यहां जाकर मीटर की चैकिंग की। इनमें से 1065 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए।

सुरेन्द्र असीजा/फतेहाबाद। जिले में बिजली चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाती है तो लोग भारी-भरकम बिजली बिल कम करने के लिए बिजली चोरी जैसे कदम उठा रहे हैं। यह नहीं कि बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली निगम सुस्त बैठा है। निगम भी ऐसे बिजली चोरों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल निगम ने बिजली चोरी के 301 मामले अधिक पकड़े हैं। बीते वर्ष निगम ने 764 केस पकड़े थे। इस बार निगम 1065 केस पकड़े हैं। इन बिजली चोरों से बीते वर्ष के मुकाबले 48.81 प्रतिशत अधिक जुर्माना वसूला गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत निगम फतेहाबाद डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले 6 सब डिवीजनों में इस बार 4556 उपभोक्ताओं के यहां जाकर मीटर की चैकिंग की। इनमें से 1065 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन पर निगम ने एफआईआर दर्ज करवाकर इनसे 3 करोड़ 52 लाख 63 हजार रुपये जुर्माना भरने के नोटिस जारी किए। इनमें से निगम अभी तक 1 करोड़ 89 लाख 28 हजार रुपये की राशि वसूल कर चुका है, जोकि बीते वर्ष से 48.81 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष विद्युत निगम ने अप्रैल माह से नवम्बर माह तक 2965 उपभोक्ताओं के यहां रेड की थी, जिसमें से 764 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था। पिछले वर्ष उपभोक्ताओं को 2 करोड़ 36 लाख 97 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इनमें से 1 करोड़ 37 लाख 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस बार इस अवधि के दौरान बिजली निगम की फतेहाबाद डिवीजन ने बीते वर्ष से बिजली चोरी के 301 केस अधिक पकड़े हैं और 52 लाख रुपये की अधिक राशि वसूली है।

कैसे होती है वसूली

विद्युत निगम की टीम उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ने जाती है तो जहां भी बिजली चोरी पकड़ी जाती है, उस उपभोक्ता पर एफआईआर दर्ज करवाकर जुर्माना लगाया जाता है। यह केस हिसार स्थित आईएंडपी थाना में भेजा जाता है। यहां की पुलिस उपभोक्ता से जुर्माना वसूलती है। जुर्माना न भरने पर उपभोक्ता को गिरफ्तार किया जाता है।

विद्युत निगम बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चला रहा है। इस वर्ष अब तक 1065 लोगों को बिजली करते पकड़ कर उन सभी पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इन सभी को 3 करोड़ 52 लाख रुपये जुर्माने के नोटिस जारी किए गए हैं, जोकि बीते वर्ष से करीब 49 प्रतिशत जारी है। निगम का यह अभियान अभी जारी रहेगा। - संदीप मेहता, कार्यकारी अभियंता, द.ह.बि.वि. निगम, फतेहाबाद

Tags

Next Story