पंचायती राज प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के दौरान हरियाणा में नहीं जाएगी बिजली, इंटरनेट भी नहीं होगा बंद

पंचायती राज प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के दौरान हरियाणा में नहीं जाएगी बिजली, इंटरनेट भी नहीं होगा बंद
X
विकास एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिजली व इंटरनेट सेवा दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं।

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तीन दिसंबर को सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिजली व इंटरनेट सेवा दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं। जिसमें कहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विकास एवं पंचायत अधिकारी देवेंद्र बबली ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बिजली की सप्लाई बाधित न हो और उचित इंटरनेट कनेक्टिविटी भी उपलब्ध हो ताकि नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री व विकास एवं पंचायत मंत्री का संदेश सुना व देखा जा सके। साथ ही कार्यक्रम के खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है। ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम पर 10 हजार, पंचायत समिति सदस्य के कार्यक्रम पर 15 हजार और जिला परिषद् सदस्य के कार्यक्रम पर 25 हजार से अधिक राशि का फंड खर्च न किया जाए। शनिवार 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंच व सरपंच को ग्राम स्तर पर ग्राम संरक्षकों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। जबकि पंचायत समिति सदस्यों को खंड स्तर पर आईएएस व एचसीए अधिकारी शपथ दिलाएंगे। जिला पार्षदों को जिला स्तर पर जिला उपायुक्त शपथ दिलाएंगे।

Tags

Next Story