Karnal में करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

Karnal में करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
X
करनाल जिले (Karnal district) के गांव कालरम में बिजली फाल्ट ठीक करते समय अचानक बिजली आने से हादसा हो गया। वहीं विधायक हरविंदर कल्याण ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बुलाकर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

करनाल। गांव कालरम में बिजली फाल्ट ठीक करते समय अचानक बिजली आने से करंट (Current) लगने से 25 वर्षीय बिजली कर्मचारी की मौत (Death) हो गई। वहीं जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू हो गई है। विधायक हरविंदर कल्याण (MLA Harvinder Kalyan) ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बुलाकर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

गांव कालरम का 25 वर्षीय सुमित जिस की शादी अभी होने वाली थी ,बिजली फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। हादसा उस समय हुआ जब जेई के बुलाने पर फाल्ट ठीक कर रहा था । अचानक पीछे से बिजली छोड़ दी गई और करंट से मौत हो गई । वही परिजनों की शिकायत पर जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।

मृतक युवक ठेकेदार के अंडर काम कर रहा था और ठेकदार की तरफ से ही बिजली का फाल्ट ठीक करने गया था लेकिन अचानक करंट ने उसकी जान ले ली फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मौके पर पहुंचे विधायक हरविंदर कल्याण ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी और जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।


Tags

Next Story