कल से देशभर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर रहेंगे प्रदर्शन पर, ये भी दी सरकार को चेतावनी

कल से देशभर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर रहेंगे प्रदर्शन पर, ये भी दी सरकार को चेतावनी
X
सब डिवीजन स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों में सभी बिजली कर्मचारी व इंजीनियर (engineer) भी शामिल होंगे। आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन (एएचपीसी) के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी, महासचिव नरेश कुमार, चेयरमैन देवेन्द्र हुड्डा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को होने वाले प्रदर्शनों (Demonstrations) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

चंडीगढ़। यूपी के बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियरों के निजीकरण के खिलाफ 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए सोमवार को बिजली कर्मचारियों व इंजीनियर (engineer) देशभर में प्रदर्शन करेंगे। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलैक्ट्रीसिटी इंप्लाईज एंड इंजीनियर के आह्वान पर सोमवार को प्रदेशभर में प्रर्दशन किए जाएंगे।

सब डिवीजन स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों में सभी बिजली कर्मचारी व इंजीनियर भी शामिल होंगे। आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन (एएचपीसी) के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी, महासचिव नरेश कुमार, चेयरमैन देवेन्द्र हुड्डा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को होने वाले प्रर्दशनों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि बिजली संशोधन बिल 2020 अभी तक संसद में पारित नही हो पाया है। लेकिन इसके बावजूद केन्द्र सरकार (Central government) के निर्देश पर भाजपा शासित राज्य और चंडीगढ़ व अन्य केंद्र शासित राज्यों में बिजली का निजीकरण करना शुरू कर दिया है। जिसका देशभर में विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया की योगी सरकार के निजीकरण के खिलाफ 18 संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति पिछले एक महीने से आंदोलन चलाए हुए हैं।

लेकिन सरकार ने बातचीत तक करना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सोमवार को पुरे उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहे पूर्ण कार्य बहिष्कार आंदोलन को कमजोर करने के लिए दमनात्मक कार्रवाई करने की धमकी दी है। जिसको बिजली कर्मचारियों ने डटकर मुकाबला करने का ऐलान किया है।

को-आर्डिनेशन कमेटी के नेताओं को गिरफ्तार किया तो पुरे देश के बिजली कर्मी व इंजीनियर उतरेंगे सड़कों पर

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश राठी ने बताया कि नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी आफ इलैक्ट्रीसिटी इंप्लाईज एंड इंजीनियर के वरिष्ठ सदस्य मंगलवार को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियर की निजीकरण के खिलाफ चल रही हड़ताल को समर्थन देने के लिए लखनऊ का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में कमेटी के राज्य संयोजक व ईईएफआई के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा भी शामिल हैं।

Tags

Next Story