ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
X
बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग में कर्मचारियों को काफी जोखिमपूर्ण कार्य करना पड़ता है, जिसकी तुलना अन्य विभागों से नहीं की जा सकती

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद/रतिया।

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में कमियों को दुरूस्त किए बिना बिजली विभाग में किए गए तबादलों के विरोध में फतेहाबाद बिजली कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा बिजली निगम कार्यालय के समक्ष विरोध गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता एचएसईबी वर्कर यूनियन के यूनिट प्रधान फकीर चंद सैनी ने की व संचालन एएचपीसी वर्कर यूनियन के यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलांवाली व दलीप लोढ़ा ने भाग लिया।

बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग में कर्मचारियों को काफी जोखिमपूर्ण कार्य करना पड़ता है, जिसकी तुलना अन्य विभागों से नहीं की जा सकती। इस नीति को लागू करने के कारण कैश कलेक्शन का कार्य प्रभावित होने की संभावना है। इस पर बिजली विभाग में विभिन्न संगठन निगम प्रबंधन को पत्र लिखकर विरोध प्रकट कर चुके हैं लेकिन निगम प्रबंधन ने इसे गंभीरता नहं लिया है इसलिए ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा 6 जनवरी को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि बिजली कार्यालयों में तथा तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है जिससे उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध करवाने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। उन्होंने निगम प्रशासन को अपील करते हुए मांग की कि इस तबादला नीति पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस अवसर पर अमित शर्मा, संदीप सैनी, बहादुर सिंह, कृष्ण बिश्नोई, सुरेश कुमार, अनिल सिसरिया सहित दोनों संगठनों से जुड़े काफी बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

रतिया में भी बिजली कर्मचारियों ने एचएसईबी वर्कर यूनियन की सब यूनिट रतिया के आह्वान पर बुढ़लाडा रोड स्थित बिजलीघर में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध स्वरुप गेट मिटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान खुर्शीद ने की जबकि संचालन सचिव दिवान सिंह ने किया। गेट मिटिंग को संबोधित करते हुए सब यूनिट प्रधान ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिजली विभाग में जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू की है वह सरासर गलत है, जिसमें भारी खामियां हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी 8 घंटे की जगह 24 घंटे डयूटी दे रहे हैं। सरकार ने इस पॉलिसी को लागू करके कर्मचारियों के साथ कुठाराघात किया है।

Tags

Next Story