ऐलनाबाद उपचुनाव : भारतीय जनता पार्टी ने गोबिंद कांडा को बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा (Govind Kanda) को ऐलनाबाद उप चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कांडा कुछ दिन पहले ही भाजपा (BJP) में शामिल हुए हैं।
गोबिंद कांडा आज (गुरुवार) ही ऐलनाबाद के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन करेंगे। नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सुभाष बराला के अलावा जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह भी मौजूद रहेंगे ।
उधर रात से ही गोबिंद कांडा के नामांकन दाखिल करने की सूचना आने के बाद किसान संगठन भी सक्रिय हो गए है। किसान संगठनों ने नामांकन के दौरान भाजपा जजपा के उम्मीदवार गोविंद कांडा का विरोध करने का फैसला लिया है।
बता दें कि नामांकन प्रक्त्रिया आठ अक्टूबर तक चलेगी। 11 अक्टूबर को नामांकन की छंटनी होगी व 13 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। 30 अक्टूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं इनेलो ने अभय चौटाला को प्रत्याशी बनाया है तो किसान नेता विकल पचार भी ताल ठोकेंगे। कांग्रेस ने अभी तक उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। यह सीट जनवरी में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS