ऐलनाबाद उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न: 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, विधायक का फैसला दो नवंबर को

ऐलनाबाद उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न: 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, विधायक का फैसला दो नवंबर को
X
शाम 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों में वोट डालने वालों की कतारें लगी रही। हालांकि 6 बजे मतदान केंद्रों में प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर पहुंचे वोटरों का वोट डालना बाकी था।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा/ऐलनाबाद

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे आरंभ हुई और सायं 6 बजे बंद हुई। चुनाव संपन्न होने के साथ ही इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा-जजपा के गोबिंद कांडा सहित 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। अद्र्धसैनिक बलों व हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। ऐलनाबाद हलके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि बीच-बीच में राजनीतिक दलों द्वारा पैसे बांटने की भी अफवाहें चलती रही। ऐलनाबाद से सटे मिठी सुरेरां में सीताराम नामक व्यक्ति को 32 हजार रुपये की नगदी के साथ पकड़ा गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। इसके अलावा प्रताप नगर गांव में भी पंचकूला से पहुंचे एक भाजपा नेता पर भी पैसे बांटने के आरोप लगे। ठोबरियां गांव में भी एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और उसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। उधर, सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि कुछ जगहों से शिकायतें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिठी सुरेरां में पैसे बांटने की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी जांच जारी है।

सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। मतदान के लिए वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। बूढ़े-बुजुर्गों को भी परिजन पोलिंग बूथ तक ले गए। मतदान के दौरान रामपुरा ढिल्लों के बूथ नंबर 186 और 187 तथा रूपाणा गंजा गांव के दो बूथों पर कुछ देर के लिए ईवीएम मशीनें बंद रही तथा चाहरवाला गांव में बने बूथ नंबर 68 पर 10 मिनट तक ईवीएम मशीन बंद रही, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया में कुछ देर के लिए बाधा आई। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने सुबह साढ़े 7 बजे दड़बा कलां के पोलिंग बूथ नंबर 57 पर अपना वोट डाला। पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता भरत सिंह बेनीवाल ने भी सुबह 10 बजे के करीब दड़बा कलां के बूथ पर वोट डाला।

राजनीतिक दलों के टेंट पर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी

दोपहर 1 बजे मखोसरानी गांव में पोलिंग बूथ के बाहर राजनीतिक दलों के टेंट पर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हो गई। भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा जब अपने काफिले के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी करने वालों पर नकली किसान होने का आरोप जड़ दिया। पोलिंग बूथ के बाहर अचानक नारेबाजी होने से स्थिति तनावपूर्ण बन गई। मौके पर मौजूद अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों ने बीच-बचाव कर ग्रामीणों को शांत करवाया। मामला बढ़ता देखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करने वालों को पोलिंग बूथ से साइड में भेज दिया।

दिन बढऩे के साथ ही बढ़ा वोटिंग का प्रतिशत

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए मतदान सुबह कुछ धीमा रहा। दिन चढऩे के साथ ही मतदान का प्रतिशत भी चढऩे लगा। पहले दो घंटे में केवल 13.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अगले दो घंटों में यह आंकड़ा 28 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 3 बजे तक 58.33 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 5 बजे तक वोट प्रतिशत में एकाएक बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 73.31 प्रतिशत तक पहुंच गया। 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों में वोट डालने वालों की कतारें लगी रही। हालांकि 6 बजे मतदान केंद्रों में प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर पहुंचे वोटरों का वोट डालना बाकी था।

Tags

Next Story