Ellenabad By-Poll : ऐलनाबाद में चुनाव प्रचार थमा, बाहरी लोगों को क्षेत्र छोड़ने के आदेश, 30 को वोटिंग

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
चुनाव आयोग की हिदायतोंनुसार उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार बुधवार सांय 6 बजे बंद हो गया। जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने ऐलनाबाद क्षेत्र में आए बाहरी लोगों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होगा और परिणाम 2 नवंबर आएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चुनाव प्रचार की अवधि के समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के अंदर कोई भी प्रचार नहीं हो सकता। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों/पदाधिकारी, अधिकारियों/पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना करें और चुनाव प्रचार की अवधि की समाप्ति के उपरांत कोई जलूस/रैली रोड शो न करें।
इसके अतिरिक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लाए हुए प्रचारक, जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, वे भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार चुनाव प्रचार की समाप्ति के तुरंत बाद 46-ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद नहीं रह सकते, क्योंकि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद उनकी उपस्थिति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के माहौल को कमजोर कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों ने अपने समर्थन में बाहरी लोगों को बुलाया हुआ है तो उन्हें 46-ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने के लिए कहें, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने पर 50 हजार रुपये से अधिक नगदी ले जाने पर इस राशि से संबंधित दस्तावेज साथ होने चाहिए, अन्यथा यह राशि उड़नदस्ते द्वारा जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में रिश्वत देना या मतदाताओं का डराना-धमकाना न केवल चुनावी अपराध है बल्कि भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय भी है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों /उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए तथा ऐसी किसी घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध करवाए। उन्होंने 46-ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में अपना पूर्ण सहयोग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS