Ellenabad By-Poll : ऐलनाबाद के अगले विधायक का फैसला कल, 16 राउंड में होगी मतगणना, एक बजे तक आ सकता है रिजल्ट

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव की मंगलवार काे मतगणना होगी। इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों की पाच कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। सिरसा जिले में 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार सुबह ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर लॉ भवन में बनाए गए केंद्र में मतगणना शुरू होगी। यहां पहले डाक मतों की गिनती होगीजिसमें सर्विस वोटर, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के वोट शामिल होंगे। इनकी गणना के बाद ईवीएम में इसे वोटों की गणना का कार्य शुरू होगा। ऐलनाबाद का अगला विधायक कौन बनेगा, इसका रिजल्ट एक बजे तक आने की उम्मीद है।
14 टेबल पर 16 राउंड में होगी गणना
मतगणना के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक समय में एक मशीन लगाई जाएगी और 14 मशीनों की गिनती पर एक राउंड होगा। कुल 16 राउंड में मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे घोषित होंगे। एक राउंड की मतगणना पूरी होते ही प्रशासन रिजल्ट जारी करता रहेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर लॉ भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो। हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों का जायजा लेते हुए वहां पर की गई तमाम प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी और अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
19 उम्मीदवारों में से कौन बनेगा विधायक, तिकोना मुकाबला
ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत वोटिंग हुई। ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो से अभय चौटाला, भाजपा से गोबिंद कांडा, कांग्रेस के पवन बेनीवाल, राइट टु रिकॉल पार्टी के चरण सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दलबीर, भारतीय संत पार्टी के बलवान सिंह, भारतीय जनराज पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन महाबीर प्रसाद, निर्दलयी उम्मीदवारों में अभय सिंह, ओमप्रकाश सोनी, जगदीश रूपावास, नरिंद्र सिंह, पवन कुमार, पृथ्वी सिंह, भरत सिंह, विकल पचार, विक्रम पाल, संत धर्मबीर चोटीवाला, सविता काजल व सुरजीत सिंह मैदान में हैं। उपचुनाव में मुकाबला तिकोना दिख रहा है। इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल व भाजपा-जजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS