Live - ऐलनाबाद उपचुनाव : वोटिंग को लेकर सुबह से ही दिख रहा जबरदस्त उत्साह, शाम पांच बजे तक 73.31% मतदान

सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर शनिवार की सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सुबह साढ़े 9 बजे तक 13.17 प्रतिशत तो 11 बजे तक 28% और तीन बजे तक 58.33%, पांच बजे तक 73.31% मतदान हो चुका है। पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज राकेश कुमार आर्य व पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने गांव माधोसिंघाना ,मलेका, पोहड़का, ऐलनाबाद कस्बा तथा जमाल,जोडंकिया सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के 34 कंपनियां तथा हिसार रेंज के विभिन्न जिलों से आए हुए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।
बता दें कि ऐलनाबाद एरिया में 211 बूथ बनाए गए हैं, इनमें से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। सभी 211 बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। इन बूथों पर ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र के एक लाख 85 हजार 873 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे। इनमें 98 हजार 930 पुरुष मतदाता, 86 हजार 639 महिला मतदाता तथा 304 सर्विस वोटर शामिल हैं।
मतदान केेंद्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारी।
गांव शक्करमंदोरी के मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए सिरसा उपायुक्त अनीश यादव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS