मां की ममता हुई शर्मसार : मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दी नवजात बच्ची

Bahadurgarh : क्षेत्र में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां किसी निर्दयी ने नवजात बच्ची मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दी। संयोगवश एक ऑटो चालक की नजर पड़ी तो बच्ची की जान बच पाई। बच्ची को पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर किया गया। उसके पांव में चोट लगी है। हालत खतरे से बाहर है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।
मामला गांव जाखोदा का है। दरअसल, गणेश नाम का एक ऑटो चालक रविवार की रात को सवारी उतारने गांव जाखोदा में गया था। वहां किसान चौक के पास उसने लघुशंका के लिए ऑटो रोक लिया। इसी दौरान उसे बच्चे के रोने की आवाज आई। उसने नजदीक जाकर देखा नवजात बच्ची थी। उसके पांव में चोट थी। संभवत: दर्द/भूख के कारण रो रही थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची को संभाला और नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची पीजीआई रोहतक रेफर कर दी गई। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बच्ची दस से 15 दिन पहले पैदा हुई है। गनीमत रही कि समय रहते ऑटो चालक की नजर उस पर पड़ी और जान बच गई। इससे पहले भी इलाके में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
बच्ची को मरने के लिए किसने और किन परिस्थितियों में फेंका, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास व गांव जाखोदा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अस्पतालों से भी हाल-फिलहाल में हुई डिलीवरी की जानकारी जुटाई जा रही है। देखने वाली बात है कि पुलिस कब तक मासूम के गुनहगारों तक पहुंच पाती है। आसौदा थाना प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि रविवार की रात को किसान चौक के पास झाड़ियों में एक लावारिस बच्ची मिली थी। उसे पीजीआई रोहतक भर्ती कराया गया है। बच्ची खतरे से बाहर है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।
यह भी पढ़ें - Jind : हत्या का बदला लेने के लिए जमानत पर आए युवक पर की फायरिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS