Kundli Ghaziabad Palwal expressway पर एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग, पायलट सुरक्षित

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत केजीपी पर यमुना के पास वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने अचानक सड़क मार्ग पर लैंडिंग कर दी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हेलिकॉप्टर में एयर फोर्स के पायलट सहित चार जवान मौजूद थे। जो सुरक्षित हैं । वहीं तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद उसने उड़ान भरी।
बता दें कि शुक्रवार को केजीपी हाईवे पर यमुना पुल के पास गाजियाबाद एयरबेस से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में पायलट सहित 4 जवानों ने उड़ान भरी हेलिकॉप्टर के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण पायलट को हेलीकॉप्टर की यमुना पुल के पास आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार भी पहुंचे।
सड़क मार्ग पर लग गया जाम
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को केजीपी पर उतारना पड़ा। जिसके बाद सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई । सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मौके पर पहुंची राई थाना वह कुंडली थाना पुलिस ने सड़क मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई।
हेलिकॉप्टर देख लोगों को लग गया तांता
सड़क मार्ग के बीचो-बीच हेलिकॉप्टर खड़ा देख वाहन चालकों ने अपने वाहनों के पहिए थाम दिए। जिसके कारण सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। वहीं अब क्षेत्र के लोगों में हेलिकॉप्टर देख हड़कंप सा मच गया। घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
एंबुलेंस व फायर विभाग की टीम मौके पर
हेलिकॉप्टर की आप कॉल लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद ही जिला प्रशासन व संबंधित एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी दूर होने तक संबंधित विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर ही मौजूद रहे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केजीपी पर वायु सेना के हेलिकॉप्टर की आपकालीन लेंडिंग की सूचना मिली थी। मौके पर कुंडली व राई थाना पुलिस पहुँची। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए है। हेलिकॉप्टर को पायलट अनुराग सैनी चला रहे थे। मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिए है। वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। विवेक मलिक , प्रभारी राई थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS