Narnaul नागरिक अस्पताल में अब सामान्य डिलीवरी करवाने पर जोर, सिजेरियन की संख्या घटी

- प्राइवेट स्तर पर हायर किए चिकित्सक से सिजेरियन करवाने पर स्वास्थ्य विभाग का हर माह खर्च हो रहा था करीब छह से आठ लाख खर्च
- डिलीवरी के लिए 4 हजार प्रति ऑपरेशन केस का दिया जा रहा था प्राbवेट स्तर पर हायर किए महिला चिकित्सक को पैसा
- हर माह 600 से 650 डिलीवरी, इनमें करीब 150 ऑपरेशन से प्रसूति हो रही
Narnaul News : स्वास्थ्य विभाग के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में बरसों से चल रहे अंदरूनी खामियों में सुधार होने लगा है। इस अस्पताल में डिलीवरी के लिए प्रसूता वार्ड है। रिकॉर्ड के मुताबिक यहां हर माह 600 से 650 डिलीवरी होती है। इनमें 125 से 150 के बीच ऑपरेशन (Surgery) से हो रही है। इन ऑपरेशन के लिए अधिकांश बार प्राइवेट स्तर पर बाहरी स्त्री रोग विशेषज्ञ को बुलाया जाता रहा है। यह चिकित्सक एक ऑपरेशन के चार हजार रुपये लेती है। इस हिसाब से छह लाख मासिक राशि तो यह हो गई। कई माह तो ऐसे भी है जब यह राशि आठ लाख तक पहुंची है। इसमें अब सुधार होने लगा है। अब सिजेरियन कम सामान्य डिलीवरी (Normal Delivery) पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। यहीं कारण है कि बीते दो माह से सिजेरियन केस कम और सामान्य डिलीवरी की संख्या बढ़ी है। ऐसा हो जाने से स्वास्थ्य विभाग का हर माह का मोटा पैसा भी बचने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को खंगाला तो सामने आया कि साल 2022 में अगस्त माह में चार लाख, सितम्बर में चार लाख 56 हजार, अक्टूबर में छह लाख 40 हजार, नवंबर में सात लाख 68 हजार, दिसंबर माह में आठ लाख आठ हजार और साल 2023 के जनवरी माह में तीन लाख 60 हजार, फरवरी में तीन लाख 32 हजार, मार्च में एक लाख 88 हजार, अप्रैल में शून्य और मई माह में 44 हजार रुपये सरकारी खजाने से यह राशि निकली। यह पैसा नागरिक अस्पताल में डिलीवरी ऑपरेशन करने के लिए बाहर से हायर की गई स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर आई करीब आठ महिला चिकित्सक को दिए गए। तर्क दिया कि जनहित को देखते हुए ऑनकाल पर प्राइवेट चिकित्सकों को बुलाया जाता था। नियमानुसार प्रत्येक एक ऑपरेशन पर करीब चार हजार की राशि इन चिकित्सकों को दी गई।
दो स्त्री रोग चिकित्सक की लगाई ड्यूटी
जनवरी माह में जब इस पर काम शुरू हुआ तो सीएमओ कार्यालय के निर्देश पर महेंद्रगढ़ में कार्यरत चिकित्सक निशा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बुलाया गया और दूसरी चिकित्सक के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञा सोमनसिंह को नियुक्त किया गया। इन दोनों ही चिकित्सक की मेहनत व प्रयास के डिलीवरी व अधिकांश डिलीवरी से जुड़े ऑपरेशन किए जा रहे है। इस वजह से ऑनकाल पर प्राइवेट चिकित्सक को बुलाने की सिलसिला थम गया।
डेढ़ लाख मासिक वेतन पर स्त्री रोग विशेषज्ञा करें आवेदन
सूत्र बताते है कि नागरिक अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञा की कमी को भांपते हुए भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। एनएचएम के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ को लगाया जाना है। इन्हें डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। यह आवेदन प्रक्रिया अभी प्रशासनिक तौर पर विचाराधीन है। प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञा यहां नौकरी के लिए आवेदन कर सकती है।
ये भी पढ़ें- वाहन चालक ध्यान दें! अगवानपुर रेलवे फाटक 21 से 25 जून तक बंद रहेगा, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS