बीपीएल कार्ड के लिए अब खुद आ रहे लोग, हजारों लोगों को टेंशन दे रहा मैसेज

रेवाड़ी। परिवार पहचान पत्रों में आय सत्यापित करने के लिए पहले जहां प्रशानिक कर्मचारियों को फील्ड में जाकर मेहनत करनी पड़ रही थी, वहीं अब लोगों ने खुद प्रशासन के द्वार पहुंचकर आय के प्रमाणपत्र पेश करने शुरू कर दिए हैं। इसका कारण प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले लोगों को स्वत: ही बीपीएल श्रेणी में शामिल करना है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से 26 दिसंबर से निर्धारित आय वाले परिवारों को बीपीएल श्रेणी में डालकर उनके मोबाइल पर पीले और गुलाबी कार्ड डाउनलोड करने के मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। मैसेज आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में 82 हजार से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। पीले और गुलाबी कार्ड ऑटोमेटिक बनाने से पहले सरकार की ओर से पीपीपी में आय सत्यापन का कार्य कराया गया था। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर टीमों को मैदान में उतारा गया था। इन टीमों को पर्याप्त जानकारी के अभाव में आय सत्यापन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
अब उमड़ने लगी लोगों की भीड़
एडीसी ऑफिस के पास बनाए गए केंद्र में आय सत्यापित कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। शुक्रवार को इस कार्य के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सिस्टम और कर्मचारियों की के चलते लोगों को इस कार्य में के लिए लाइन में लगकर लंबा इंतजार करना पड़ा। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं। अब उन्हें प्रशासन के समक्ष यह साक्ष्य देने पड़ रहे हैं कि उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है। स्टाफ सीमित होने के कारण आय सत्यापन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खोला के कार्यालय में भी पहुंचे लोग
भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला के कार्यालय में भी आय सत्यापन से लेकर सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खोला अपने कार्यालय में आने वाले लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए अधिकारियों के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 80 हजार से अधिक लोग उनके कार्यालय पर आकर सीधा संवाद स्थापित कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS