राजकीय आईटीआई में 11 जुलाई को रोजगार मेला, आएंगी कई कंपनियां

भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिल्लो के मार्गदर्शन में राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी में 11 जुलाई को प्रात: 9 बजे प्रधानमंत्री शिक्षुता मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए विभिन्न ओद्यौगिक ईकाईयां भाग लेंगी।
राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार यह रोजगार मेला 11 जुलाई को भिवानी के साथ-साथ पूरे देश में लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद, डिक्सोंन लिमिटेड नॉएडा, पोली मेडिकेयर लिमिटेड फरीदाबाद, जेएनएस लिमिटेड भिवानी, कपारो मारुती नोएडा, भारत शीट लिमिटेड मानेसर जैसी बड़ी कंपनियां व भिवानी जिले से देव इंडस्ट्री भिवानी,जीबीटीएल तथा जिले के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठान जहां शिक्षुता की सीटें खाली हैं, हिस्सा लेंगे। मेले में हरियाणा राज्य में स्थित ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 18 से 28 वर्ष तक के आईटीआई पास छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
शिक्षुता अनुदेशक राज कुमार आर्य ने बताया कि भिवानी जिले में आईटीआई पास छात्रों को रोजगार दिलवाने के लिए उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने भी विशेष तौर पर रुचि दिखाई है, ताकि बेरोजगारी को कम करने में मदद मिल सके। इसी के मद्देनजर इन रोजगार मेलों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। चयनित छात्रों को ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों में अप्रेेंंटिस के रूप में चयनित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षुता अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित मानदेय से अधिक दिया जाएगा। उन्होंने आईटीआई पास छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS