बदमाशों-पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, एक दबोचा

बदमाशों-पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, एक दबोचा
X
सोनीपत और गुरुगांम एसटीएफ स्टाफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड (Most wanted) बदमाश सोहित इलियास, राहुल इलियास उर्फ काला, बिजेंदर निवासी गांव मोखरा रोहतक के रहने वाले हैं।

सोनीपत और गुरुगांम की एसटीएफ (STF) स्टाफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है मंगलवार को सुबह जिमखाना क्लब के पास बदमाशों व पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई , इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी जिनको उपचार के लिए फिलहाल पीजीआई रेफर किया गया है मौके पर एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।

सोनीपत और गुरुगांम एसटीएफ स्टाफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड बदमाश सोहित इलियास, राहुल इलियास उर्फ काला, बिजेंदर निवासी गांव मोखरा रोहतक के रहने वाले हैं। जो सुबह करीब 5 बजे के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जिमखाना क्लब सेक्टर 7 के पास से गुजर रहे थे तब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोस्ट वांटेड अपराधी सोनीपत आ रहे है ,तब मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने उनको रोकने का प्रयास किया।

तो आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिग कर दी जिसमें एएसआई अशोक की जैकेट में गोली लगी,पुलिस ने जब जवाबी करवाई की तो बदमाश सोहित और राहुल को भी पुलिस की गोली लगी ,जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया और बाद में उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर किया गया। एसटीएफ डीएसपी ने विपिन कादयान ने बताया कि आरोपी लूट हत्या जैसी दर्जनों वारदातों में शामिल रहे है।

पुलिस ने मौके पर एक आरोपी बिजेंदर को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से 4 पिस्तौल सोनीपत और एसटीएफ गुड़गांव पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ के बरामद की गई है।

इस दौरान कुल 10 फायर हए जिनमे 6 राउंड फायर बदमाशों की तरफ से हुए और चार राउंड फायर पुलिस की तरफ से हुए इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक पुलिस का जवान एसआई अशोक कुमार जिन्होंने जिनके जैकेट में भी एक गोली लगी लेकिन वह बच गए। जिनके ऊपर लूट व हत्या के एक दर्जन से भी ऊपर मुकदमे दर्ज हैं अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है राहुल उर्फ बिजेंद्र को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ जारी है : पुलिस

अब आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ कर आगामी खुलासे किए जाएंगे ,अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो एक दिन पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है और फिर जेल की कालकोठरी में बैठकर अपने गुनाह को एक-एक कर याद करता है - विपिन कादयान डीएसपी सोनीपत पुलिस

Tags

Next Story