पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, चार तस्कर काबू

पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, चार तस्कर काबू
X
आसौदा थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान आसिफ, शाहदाब, मुरसुलीन, गुरफान आदि के रूप में हुई है।

Bahadurgarh News : पशु चोरी, तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जद्दोजहद कर रही पुलिस की बीती रात को पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। यहां गांव भापड़ोदा में कैंटर सवार पशु चोर/तस्करों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और गोलियां चलाई। इसके बाद जब टीम ने सोनीपत के हरसाणा गांव में तस्करों को घेरा तो वहां भी गोलीबारी की गई। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और तस्करों को चोट लगने की बात सामने आ रही है। चार तस्कर पुलिस ने काबू कर लिए हैं। आसौदा थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, पशु तस्करी की सूचना पर रविवार की रात सीआईए झज्जर,आसौदा थाना और एएनसी की टीम भापड़ोदा में तैनात थी। इसी दौरान नाका तोड़कर एक कैंटर सांपला फ्लाईओवर की तरफ आगे बढ़ गया। पुलिस की टीमों ने कैंटर का पीछा किया तो कैंटर में बैठे एक युवक ने पुलिस पर पत्थर बरसा दिए तो दूसरे ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम उनका पीछा करती रही। फिर सोनीपत के हरसाणा गांव में मुठभेड़ हुई। कैंटर चालक ने बैक कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इस दौरान कैंटर के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने भी आरोपियों को काबू करने के लिए कैंटर के टायरों पर गोलियां चलाई। चारों तस्कर काबू कर लिए गए। उनके कब्जे से तीन भैंस, एक गाय, बछड़ा, दो कटड़े बरामद हुए। आरोपियों से अवैध हथियार बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान आसिफ, शाहदाब, मुरसुलीन, गुरफान आदि के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, बहनें शुभ मुहूर्त में ही बांधे राखी

Tags

Next Story