Sirsa News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sirsa News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार
X
पुलिस फायरिंग में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल डबवाली में दाखिल करवाया । पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। सीआईए डबवाली स्टाफ ने गांव अबूबशहर के समीप नाकेबंदी के दौरान एक एसयूवी गाड़ी को जब रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने न केवल पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया बल्कि पुलिस वालों पर फायरिंग भी की। पुलिस ने भी इन बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। बताया जाता है कि एसयूवी में कुल चार लोग सवार थे। इनमें से तीन पुलिस के काबू आ गए जबकि एक भागने में सफल रहा।

इस संबंध में सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि सोमवार देर रात सीआईए की एक टीम गांव अबूबशहर के पास चौटाला रोड पर नाका बंदी करके आने जाने वाहनों को चेक कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा 10-15 वाहनों को चैक किया गया था कि उसी समय पुलिस पार्टी को एक एसयूवी गाड़ी गांव चौटाला की तरफ से तेज स्पीड मे आती दिखाई दी। जिसको पुलिस पार्टी ने रोकने कि कोशिश की तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी रोकने की बजाय पुलिस गाड़ी के साथ टक्कर मारी और वहां से भागने का प्रयास किया। इस एसयूवी गाड़ी में आगे की सीटों पर दो व्यक्ति तथा बीच वाली सीट पर भी दो व्यक्ति सवार दिखाई दिए। भागते हुए गाड़ी चालक ने गाड़ी की खिड़की का शीशा खोलकर अपने हाथ मे पिस्टल बाहर निकालकर लहराया। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाड़ी चालक ने अपने हाथ में लिए पिस्टल से पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यह लोग सकताखेड़ा की ओर भाग निकले।

पुलिस टीम ने भी अपनी गाड़ी के साथ इन बदमाशों का पीछा किया। एक बार फिर मेन रोड के पास पुलिस पार्टी ने इस एसयूवी गाड़ी को रोकने के कोशिश की लेकिन बदमाशों ने फिर पुलिस की गाड़ी के साथ अपनी गाड़ी की टक्कर मारी। इस दौरान एसयूवी सवार चालक सहित चारों आरोपी मौका पाकर गाड़ी से नीचे उतरकर भागने लगे। पुलिस पार्टी भी उनका पीछा करने लगी तो बदमाशों में से एक ने पुलिस पार्टी पर एक और फायर किया। फिर पुलिस पार्टी ने भाग रहे गाड़ी चालक को चेतावनी देते हुए अपनी सरकारी पिस्टल से एक हवाई फायर किया। लेकिन बदमाश जब काबू नहीं आए तो पुलिस पार्टी ने भाग रहे गाड़ी चालक की टांगों पर फायरिंग की। इससे शस्त्र से लैस यह व्यक्ति गोली लगने के बाद नीचे जमीन पर गिर गया पुलिस पार्टी ने इसे काबू कर लिया। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल 2 जिन्दा बरामद किए। इसके दो और साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि इनका साथी एक बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस फायरिंग में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल डबवाली में दाखिल करवाया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पंजाब का जबकि दो डबवाली इलाके के रहने वाले हैं। जो युवक भागने में सफल रहा वह भी पंजाब का रहने वाला है। इन लोगों पर पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके अपराधों की कुंडली का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें- नूंह में बड़ा हादसा टला : चलती बस में हुआ विस्फोट, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Tags

Next Story