चरखी दादरी में मुठभेड़ : दामाद व बेटी को गोली मारने वाले आरोपी पिता व दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

चरखी दादरी में मुठभेड़ : दामाद व बेटी को गोली मारने वाले आरोपी पिता व दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
X
  • एक आरोपी ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी , पीजीआई में भर्ती
  • 14 नवंबर को उन गांव में दामाद पर चलाई थी गोली, बेटी का भी अपहरण कर मारी थी गोली

हरिभूमि न्यूज.चरखी दादरी। गांव ऊण में प्रेम विवाह से नाराज अपने दामाद हुए बेटी को गोली मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व वारदात में सम्मलित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने भागने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। गोली आरोपी के पैर में लगी। जिसको उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

ज्ञात रहे की ऊण गांव निवासी मोहित व रोहतक जिला के गांव पिलाना निवासी साक्षी ने 6 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इस शादी से साक्षी के परिजन ना खुश थे, वहीं मोहित के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। शादी के बाद से साक्षी अपने पति मोहित के घर गांव ऊण रहती थी।

आराेप है कि 14 नवंबर को साक्षी का पिता कुलदीप दो अन्य लोगों के साथ मोहित के घर पहुंच जाता है। कुलदीप ने घर में घुसते ही अपने दामाद मोहित पर फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली मोहित की बाजू में जा लगी तथा उसने भागकर जान बचाई। मोहित को गोली मारने के बाद आरोपियों ने साक्षी का अपहरण कर लिया तथा बाद में पांच गोलियां मारकर खेतों में फेंक कर फरार हो गए थे। गोली लगने से घायल मोहित व साक्षी को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। मोहित की शिकायत पर आरोपी कुलदीप पर दो अन्य लोगों पर जान से करने का मामला दर्ज किया था।

रविवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक आरोपी रानीला बास रोड पर नहर के समीप घूम रहा है। सूचना के पुलिस ने तुरंत दबिश दी तो एक युवक दिखाई दिया जो, दूसरी तरफ भागने लगा। जब पुलिस ने उसको आवाज लगाई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ काला के रूप में हुई है। पुलिस टीम उससे एक पिस्तौल, मैगजीन व 2 खाली खोल बरामद किए हैं। वहीं स्पेशल स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए रानीला के समीप से वारदात में शामिल मुख्य आरोपी कुलदीप व परमजीत उर्फ तोता को गिरफ्तार किया कर लिया।

पूछताछ में आरोपी कुलदीप पिलाना ने बताया कि बेटी साक्षी ने मई 2023 में मोहित के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके कारण में तनाव में रहता था। इसी बात के आहत होकर मैंने पिलाना निवासी परमजीत उर्फ तोता व सोनू उर्फ काला के साथ साक्षी व उसके पति मोहित पर जान से मारने के लिए गोल चलाई थी। इस वारदात में परमजीत उर्फ तोता गाडी चला रहा था। मोहित को गांव ऊण में गोली मारी थी तथा साक्षी को गोलियां मारकर रानीला मत्स्य तालाब के पास छोड़ दिया और पुलिस से बचते हुए गाड़ी को दुबलधन एरिया के खेतों में छोड़कर मौका से भाग गए थे ।

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी सोनू उर्फ काला ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम में शामिल कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई तथा जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली उसके पैर में लगी है। जिनको उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के निर्णय पर विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जताई आपत्ति

Tags

Next Story