अब हरियाणा के इस शहर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, विरोध के बीच तोड़फोड़, सामान जब्त, देखें तस्वीरें

हरियाणा के भिवानी में एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को दी गई मोहल्लत गुरुवार को खत्म हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में घंटाघर चौक से लेकर सराय चौपटा तथा सराय चौपटा से लेकर हांसी गेट तक अतिक्रमण हटवाया। फुटपाथ व सड़कों पर रखे सामान को उठवाकर ट्रैक्टरों में लदवाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों ने सामान उठवाए जाने का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनका विरोध ज्यादा देर तक नहीं चला। जिला प्रशासन के इस तरह के अभियान के बाद शहर की सड़कें खुली-खुली नजर आई।
अभियान के दौरान दुकान के बाहर रखे सामान को उठाकर ट्रैक्टर.ट्राली में लादते हुए
दोपहर एक बजे अचानक पहुंची टीम
दोपहर एक बजे अचानक नप की टीम सेंट्री इंस्पेक्टर संजय की अगुवाई में घंटाघर चौक पर पहुंची। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की मौजूदगी में नप कर्मचारियों ने दुकानों के आगे रखे सामान को उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में लादना शुरू किया। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही दुकानदारों को बताया गया कि उनको इस बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने दुकानों के आगे सामान रखा हुआ है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते नप का अतिक्रमण हटाने का अभियान सराय चौपटा तक पहुंचा।
इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे बने चबूतरों को भी तोड़ा। इसके बाद टीम ने नया बाजार होते हुए हांसी गेट की तरफ रूख किया। उक्त इलाके में अनेकों जगहों पर दुकानों के आगे सामान रखा हुआ मिला। कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे चबूतरे बनाए हुए थे। कईयों ने सीढ़ी भी बनाई हुई मिली। जिनको नप की टीम ने जेसीबी की मदद से तोड़कर साफ कर दिया। जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के पहले दिन घंटाघर चौक से लेकर हांसी गेट तक अभियान चलाया गया। प्रशासन के इस अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। टीम को आता देखकर दुकानदारों ने अपना सारा सामान समेटकर दुकान के अंदर रख लिया।
अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वालों को समझाती पुलिस
सड़कें आई चौड़ी-चौड़ी नजर
जिला प्रशासन के इस तरह के अभियान के बाद घंटाघर चौक से लेकर सराय चौपटा तक सड़कें खुली.खुली नजर आई। जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद किसी भी दुकानदार ने अपना सामान फुटपाथ या दुकान के बाहर नहीं रखा। कोई भी रेहड़ी सड़क पर नहीं दिखी। जिसके चलते बिना किसी रुकावट के वाहन उक्त सड़काें पर आराम से दौड़ते नजर आए। यही स्थिति घंटाघर चौक से लेकर सराय चोपटा तक के बाजार की बनी। यहां पर भी वाहनों के आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
पॉलिथीन रखने पर काटे चालान
अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने दोहरा कार्य किया। जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे बाहर सामान रखा हुआ था। उनका सामान जब्त किया गया। साथ में उनके पास सिंगल यूज का पॉलिथीन मिला, उन दुकानदारों के चालान भी काटे गए। हालांकि टीम ने ज्यादा दुकानदारों के चालान नहीं किया, लेकिन दुकानदारों को सिंगल यूज के पॉलीथीन किसी भी सूरत में न रखने के निर्देश दिए। नप के सेंट्री इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान जारी रहेगा। आज जो अभियान चलाया गया है। उस दौरान सिंगल यूज के पॉलीथिन के भी चालान किए गए हैँ।
दुकानों के आगे बने अतिक्रमण को तोड़ती जेसीबी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS