ऊर्जा संरक्षण करने वालों को मिलेंगे पुरस्कार, जल्द करें आवेदन

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में अभिरूचि योगदान करने वाले उद्योगों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों, अस्पतालों, कॉरपोरेट कार्यालयों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, हॉटलों, स्कूलों इत्यादि व बीईई स्टार रेटेड भवनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा बीईई स्टार रेटेड ईमारतें बनाने तथा व्यक्ति विशेष जिन्होंने नवाचार/अक्षय ऊर्जा तकनीकी आवर्धन/ऊर्जा संरक्षण पर उपायों को अपनाने, विद्युत या ईंधन को बचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 3 लाख से 50 हजार रुपये के इनाम साथ प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन पुरस्कारों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी समवर्तक सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत कनेक्टड लोड 1 मेगावाट से अधिक के लिए प्रथम पुरस्कार हेतु 3 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 2 लाख रुपये तथा साथ में सर्टिफिकेट व शील्ड दी जाएगी। इसी क्षेत्र में विद्युत कनेक्टड लोड 1 मेगावाट से कम में प्रथम पुरस्कार हेतु 2 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये तथा साथ में सर्टिफिकेट व शील्ड दी जाएगी।
प्रत्येक व्यावसायिक भवनों जिनमें विद्युत कनेक्टड लोड 1 मेगावाट से अधिक के लिए प्रथम पुरस्कार हेतु 2 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये तथा साथ में सर्टिफिकेट व शील्ड दी जाएगी। इसी क्षेत्र में विद्युत कनेक्टड लोड 1 मेगावाट से कम में प्रथम पुरस्कार हेतु 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये तथा साथ में सर्टिफिकेट व शील्ड दी जाएगी। रिहायश भवन व सोसाईटी जिनका लोड 10 किलोवाट से अधिक हो, को 50 हजार रुपये तथा साथ में सर्टिफिकेट व शील्ड प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS