इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने बनाया ऐसा डिवाइस, नहीं होगा मोबाइल और नेटवर्क हैक

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
साउथ पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज सोनीपत के विद्यार्थियों ने अपने कठोर परिश्रम से ऐसी डिवाइस तैयार किए हैं, जिसके माध्यम से मोबाइल व नेटवर्क हैक होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इससे कॉलेज का नेटवर्क सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा दूसरी डिवाइस विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है। यह डिवाइस एक एंट्रेंस कार्ड के रूप में काम करेगी। जिस विद्यार्थी को यह कार्ड ईश्यू किया जाएगा, केवल वही विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में एंट्री कर सकेगा। इससे बाहरी तत्व कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकेगा और कॉलेज कैंपस पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने शिक्षकों के सहयोग से इन प्रोजेक्ट को बनाने वाले विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए दोनों लाइव प्रोजेक्ट को आने वाले समय में कॉलेज में प्रयोग किया जाएगा। इससे जहां विद्यार्थियों की मेहनत सफल होगी, अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। साउथ पॉइंट ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित खत्री व सीईओ भावना कालरा ने भी इन प्रोजेक्ट को बनाने वाले विद्यार्थियों और सहयोग करने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। साउथ पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज की डायरेक्टर डा. ममता सचदेवा ने बताया कि बी.टेक सीएसई फाइनल ईयर के छात्र सन्नी, राकेश, शुभम, गौतम पांचाल, पुलिस व वीरेश ने इन दोनों प्रोजेक्ट को कड़ी मेहनत से तैयार किया है। जनहित में प्रयोग होने वाले इन प्रोजेक्ट को बनाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS