पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के 12वीं के रिजल्ट में दीवार बनी विदेशी भाषा, हरियाणा बोर्ड ने रोका रिजल्ट

पुरुषोत्तम तंवर. भिवानी
पहली बार किसी पूर्व सीएम की 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण में विदेशी भाषा अंग्रेजी दिवार बन कर खड़ी हो गई। जब तक दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय की एडिशनल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की जाती, तब पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सहित छह विद्यार्थियों रिजल्ट रोका गया है। जब तक उक्त विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की एडिशनल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करते तब तक उनको 12वीं पास नहीं किया जा सकता। वहीं शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि जिनके रिजल्ट रोके गए हैं। वे 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा में एडिशनल विषय की परीक्षा दे सकते है।
एनआईओएस से दसवीं, अंग्रेजी विषय नहीं किया उत्तीर्ण
सूत्र बताते है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूर्व सीएम ने दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की। चूंकि वहां पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी नहीं है, लेकिन हरियाणा शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंग्रेजी विषय को पास करना जरूरी है। जब तक दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय उत्तीर्ण नहीं किया जाता। तब तक उस परीक्षार्थी को पास नहीं माना जाता। पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दसवीं कक्षा में अंंग्रेजी विषय उत्तीर्ण नहीं किया हुआ। जिसके चलते उनका 12वीं का रिजल्ट रोका गया है। जब वे दसवीं के अंग्रेजी विषय के एडिशनल सब्जेक्ट उत्तीर्ण कर लेंगे। तभी उनका 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
18 को होगी एक दिवसीय परीक्षा
वैसे तो शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते किसी भी कक्षा की परीक्षा नहीं ली,लेकिन जिन विद्यार्थियों ने अंक सुधार या बोर्ड के घोषित रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया था। उसी के तहत शिक्षा बोर्ड 18 अगस्त को सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी क्लास के बच्चों की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। फिलहाल पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सहित जिन 6 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। वे विद्यार्थी 18 अगस्त को आयोजित परीक्षा में परीक्षा दे सकते हैं।
क्या कहते हैं चेयरमैन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि तकनीकी अड़चन की वजह से पूर्व सीएम ओपी चौटाला सहित छह विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की हुई है। एनआईओएस में कोई भी कक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी नहीं है। वहां पर अंग्रेजी विषय कम्पलसेरी नहीं है। दूसरी तरफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दसवीं पास करने के लिए अंग्रेजी विषय को उत्तीर्ण करना जरूरी है। अब इनका रिजल्ट रोका गया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा बोर्ड के लिए गर्व की बात है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला उनके बोर्ड के परीक्षार्थी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS