गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अंग्रेजी बोलने वाले सरकारी पीजीटी अध्यापक होंगे नियुक्त

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के 'गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों' में अंग्रेजी बोलने में निपुण सरकारी पीजीटी अध्यापकों (PGT Teachers) को नियुक्त करने का निर्णय लिया है, इन अध्यापकों को डेपुटेशन पर लिया जाएगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत उन पीजीटी अध्यापकों से 25 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जो 'गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों' में नियुक्त होना चाहते हैं।
इन स्कूलों में सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा तथा हिंदी, संस्कृत व पंजाबी आदि भाषायी विषयों को छोड़कर अन्य विषय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेवात कैडर के अध्यापक केवल मेवात जिला के मॉडल संस्कृति स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS