Rewari में सब्जी मंडी में घुसकर आढ़ती पर दनादन फायरिंग

Rewari में सब्जी मंडी में घुसकर आढ़ती पर दनादन फायरिंग
X
शुक्रवार सुबह-सवेरे सब्जी मंडी में हुई इस वारदात के बाद दहशत फैल गई। वहीं बदमाशों को पकड़ने में नाकाम पुलिस सिर्फ नाकाबंदी तक ही सीमित रही। बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

बावल रोड स्थित बिठवाना सब्जी मंडी में सुबह सवेरे नकाबपोश बदमाशों (Punks) ने एक आढ़ती पर दनादन 12-13 राउंड फायरिंग(Firing) कर दी। फायरिंग में आढ़ती को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल आढ़ती को शहर के पुष्पाजंलि अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद एसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस (police) बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

शुक्रवार की सुबह गांव बिठवाना निवासी विकास यादव नई सब्जी मंडी में अपनी आढ़त पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उसकी आढ़त पर पहुंचे। पहले बदमाशों ने आम के रेट पूछे और फिर एक-दो नहीं, बल्कि 12-13 राउंड फायर कर दिए। गोली चलने के बाद आढ़ती विकास भागने लगा। उसके हाथ पर गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल विकास को राजेश पायलट चौक स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह-सवेरे सब्जी मंडी में हुई इस वारदात के बाद दहशत फैल गई। वहीं बदमाशों को पकड़ने में नाकाम पुलिस सिर्फ नाकाबंदी तक ही सीमित रही। अभी बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। वारदात के बाद डीएसपी व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। उसके बाद डीएसपी पुष्पाजंलि अस्पताल में घायल से भी मिलने पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story