बजट से उम्मीदें : उद्यमी बोले, उद्योगों को ट्रैक पर लाने के लिए मेक इन इंडिया अभियान को गति दे सरकार

बजट से उम्मीदें : उद्यमी बोले, उद्योगों को ट्रैक पर लाने के लिए मेक इन इंडिया अभियान को गति दे सरकार
X
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। इस पर पूरे उद्योग जगत की निगाहें टिकी हुई हैं।

रवींद्र राठी : बहादुरगढ़

कोरोना महामारी के कारण दो साल से औद्योगिक सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित है। आम बजट 2022-23 उद्योग जगत के लिए अहम है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। इस पर पूरे उद्योग जगत की निगाहें टिकी हुई हैं। उद्यमियों का कहना है कि सरकार बजट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने, एमएसएमई को प्रोत्साहन देने, आसान ऋण उपलब्ध करवाने, टैक्स दरों में कमी करने, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के उपाय करे तो उद्योग जगत फिर से ट्रैक पर आएगा और विकास के रास्ते खुलेंगे। लाखों युवाओं को रोजगार मिलेंगे। तभी उद्योग जगत को राहत मिलेगी। इसलिए सरकार बजट में उद्योग जगत को राहत देने का काम करे।

टैक्स में रियायत मिले

उद्योग जगत कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है। सरकार टैक्स या अतिरिक्त भार डालने की बजाय रियायत देने के साथ ही औद्योगिक विकास पर ध्यान दें। अगर देश को आर्थिक प्रगति करनी है तो, एमएसएमई को मजबूत करना होगा। -प्रवीण गर्ग, प्रधान, कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज

भविष्य पर फोकस हो बजट

बजट उद्योगों के भविष्य को सुधारने वाला होना चाहिए। मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को ट्रैक पर लाने के लिए एक दूरगामी रणनीति बनाई जाए। फुटवीयर पर जीएसटी की दर में कमी की जाए। एमएसएमई के लिए डेडीकेटिड आरएनडी सेंटर विकसित हों। -सुभाष जग्गा, महासचिव, बहादुरगढ़ फुटवीयर एसोसिएशन

एमएसएमई को गति मिले

देश के 6 करोड़ एमएसएमई को आर्थिक प्रगति की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जीएसटी में विशेष रूप से छूट देने का प्रावधान किया जाए। एमएसएमई उद्योगों के लिए ब्याज दर कम और ऋण की व्यवस्था सरल हो।-विकास आनंद सोनी, वरिष्ठ उपप्रधान, बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

छोटे कारोबारियों का हो ध्यान

सरकार को छोटे उद्यमियों और कारोबारियों के हित में निर्णय लेने होंगे। विभिन्न सरकारी विभागों का हस्तक्षेप भी औद्योगिक प्रोत्साहन की दिशा में बड़ी बाधा हैं। उम्मीद है कि आम बजट में मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जाएगा। छोटे उद्यमियों को रियायत दी जाएं।-अशोक रेढू, पूर्व अध्यक्ष, बीसीसीआई

Tags

Next Story