Delhi में भारी वाहनों की एंट्री बंद : बहादुरगढ़ में लगी ट्रकों की लंबी लाइनें, यू-टर्न करवा रही पुलिस

Delhi में भारी वाहनों की एंट्री बंद : बहादुरगढ़ में लगी ट्रकों की लंबी लाइनें, यू-टर्न करवा रही पुलिस
X
हर साल 15 अगस्त के मौके पर राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद की जाती है। ऐसे में दिल्ली से होकर अन्य राज्यों की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी एक्सप्रेसवे या फिर अन्य विकल्पों से भेजा जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। एंट्री बंद होने के कारण बहादुरगढ़ के बाईपास पर ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई हैं। ट्रक चालक अचानक एंट्री बंद होने के कारण काफी परेशान हैं। ऐसे में सामान की डिलीवरी भी चालक समय पर नहीं दे पाएंगे।

दरअसल, सेक्टर-9 मोड़ पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों को रोका हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस इन वाहनों को वापस यू-टर्न करवा रही है। रात के समय अचानक एंट्री बंद होने के कारण ये ट्रक और ट्रॉले बहादुरगढ़ बाईपास पर ही रुके हुए हैं। ट्रक चालकों के अनुसार पुलिस राजधानी दिल्ली में एंट्री खुलने के बारे में भी जानकारी नहीं दे रही है। एक तरफ जिन फैक्ट्रियों का सामान उनके ट्रकों में लोड हैं, वहां से भी दबाव बनाया जा रहा है कि जल्दी समान पहुंचाइए। वहीं दूसरी तरफ ट्रकों का चक्का रुकने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एसपी वसीम अकरम का कहना है कि हर साल 15 अगस्त के मौके पर राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद की जाती है। ऐसे में दिल्ली से होकर अन्य राज्यों की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी एक्सप्रेसवे या फिर अन्य विकल्पों से भेजा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री 15 अगस्त तक पूरी तरह बंद रहेगी।

Tags

Next Story