दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, पुलिस ने रूट किए परिवर्तित

दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, पुलिस ने रूट किए परिवर्तित
X
गणतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल के मद्देनजर पुलिस प्रशान की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, केवल खाद्य एवं जरूरी सामान से भरे वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: गणतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल के मद्देनजर पुलिस प्रशान की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, केवल खाद्य एवं जरूरी सामान से भरे वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मार्गों पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की ओर से तैयारी कर ली गई है। कई नाके बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

बहादुरगढ़ के यातायात थाना प्रबंधक निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों से भरे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश जारी रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हुए चालकों की सहायता करेंगे। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलाए रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों के अतिरिक्त बहादुरगढ़ में लगाए गए विशेष नाकों पर तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दो बजे से 23 जनवरी दोपहर तक तथा 25 जनवरी को दोपहर दो से 26 जनवरी को कार्यक्रम के समापन तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जखौदा बाइपास किसान चौक से वापस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास पुल के नीचे, नयागांव बाईपास चौक, सेक्टर-9 मोड़ पर लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालकों से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है।

Tags

Next Story