नांगल चौधरी : नगर पालिका चेयरमैन चुनाव के बदले समीकरण, किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे सामान्य वर्ग के वोटर

नांगल चौधरी : नगर पालिका चेयरमैन चुनाव के बदले समीकरण, किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे सामान्य वर्ग के वोटर
X
ड्रा के मुताबिक नांगल चौधरी नपा चेयरमैन का पद बीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो चुका। प्रणाली लागू होने के बाद सैनी व यादव समाज के उम्मीदवारों में मुकाबला रहने के आसार हैं।

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी

नगर पालिका के वार्ड पार्षदों की सीट आरक्षित करने के बाद विभाग ने चेयरमैन पद की ड्रा प्रक्रिया संपन्न कर दी। ड्रा के मुताबिक नांगल चौधरी नपा चेयरमैन का पद बीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो चुका। प्रणाली लागू होने के बाद सैनी व यादव समाज के उम्मीदवारों में मुकाबला रहने के आसार हैं। दूसरी ओर सामान्य वर्ग के वोटर किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। वोटरों को रिझाने के मकसद से संभावित प्रत्याशियों ने समीकरण बनाने आरंभ कर दिए।

गौरतलब है कि नांगल चौधरी नपा की सीमाबंदी 2012 में की गई थी। जिसमें छह ढाणी तथा तीन पंचायतों को शामिल किया गया है। 15 हजार से अधिक आबादी वाली नपा को 13 वार्डों में विभाजित किया गया है। मई 2016 में नपा का पहला आम चुनाव हुआ, जिसमें निर्वाचित पार्षदों का बहुमत मिलने पर बीसी वर्ग की महिला पार्षद बबीता सैनी ने चेयरमैन का कार्यभार संभाला। कार्यकाल पूरा करने वाली नपा व निकायों को सरकार ने भंग कर दिया। दुबारा चुनाव कराने के लिए सीट आरक्षण करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ड्रा के अनुसार नांगल चौधरी नपा के पांच वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे। एक वार्ड को एससी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया है। इसके बाद 22 जून को चेयरमैन पद की ड्रा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नांगल चौधरी नपा चेयरमैन की सीट बीसी वर्ग की महिला के लिए सुरक्षित है। घोषणा होते ही बीसी वर्ग के संभावित उम्मीदवारों ने सक्रियता बढ़ा दी। अधिकतर सक्रिय उम्मीदवार सैनी व यादव बिरादरी से संबंध रखते हैं। क्योंकि वोटों के आंकड़ों में सैनी उम्मीदवार भारी पड़ रहे हैं। यादवों के वोट करीब 1450 हैं, जिनसे जीत संभव नहीं लगती। किंतु चार-पांच सैनी उम्मीदवार खड़े होने पर मुकाबला रोचक बन सकता है। ऐसी परिस्थितियों में सामान्य वर्ग के वोटर किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। सफलता हांसिल करने के मकसद से संभावित उम्मीदवारों ने जाट वोटरों को रिझाने का काम शुरू कर दिया।

चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार: सीट आरक्षित होते ही बीसी वर्ग के संभावित उम्मीदवार सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। चर्चाओं के मुताबिक नांगल चौधरी में निवर्तमान पार्षद राजेश सैनी, महेंद्र सैनी, रमेश सैनी, लक्षमण सैनी के परिवार से महिलाएं नामांकन कर सकती हैं। दूसरी ओर यादव बिरादरी में ढाणी बानिया से बबलू यादव की पत्नि सुमन ने चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी। हालांकि अभी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिससे समीकरण बन और बिगड़ सकते हैं।

सीट आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, चुनाव के लिए तैयार : नपा के सचिव पवन कौशिक ने बताया कि नपा के वार्ड पार्षद और चेयरमैन पद की ड्रा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही नोटिफिकेशन आर्डर होने वाला है। चेयरमैन पद बीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रहेगा। वार्ड वाइज वोट बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। कुछ प्रक्रिया पेंडिंग हैं, जिन्हें जल्द की पूरा कर दिया जाएगा।

अगस्त में चुनाव संभव, समर्थन जुटाने की भागदौड़ शुरू : सूत्रों की माने तो नपा के चुनाव अगस्त महीने में कभी भी हो सकते हैं। अंदरुनी तौर पर विभाग ने विभिन्न प्रक्रिया को तेजी से निपटाने आरंभ कर दिए। जिससे उत्साहित संभावित उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी। सैनी और यादव बिरादरी के दावेदार जाट व एससी/एसटी वोटों पर पकड़ बनाने लगे हैं, क्योंकि सीधा चुनाव होने से चेयरमैन पद पावर फुल होने की चर्चाएं हैं।

Tags

Next Story