Rewari में लूट का आरोपित क्वारंटाइन सेंटर से फरार

Rewari में लूट का आरोपित क्वारंटाइन सेंटर से फरार
X
लूट के मामले में खोल थाना पुलिस ने उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसका कोरोना टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था जहां से वह फरार हो गया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गांव धामलावास में पुलिस द्वारा पकड़े जाने वाले आरोपितों के लिए बनाया गए क्वारंटाइन सेंटर(Quarantine Center) से एक ओर आरोपित फरार हो गया है। लूट के मामले में खोल थाना पुलिस ने उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसका कोरोना टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। इससे पहले भी हत्याआरोपित एक शख्स यहां से फरार हो गया है। बावजूद इसके अभी तक क्वारंटाइन सेंटर की खामियां को ठीक नहीं किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

गांव बवाना गुर्जर निवासी धर्मेन्द्र को खोल थाना पुलिस ने एक शिक्षक के साथ लूट के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट आने तक उसे धामलावास स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसी बीच रात के समय वह स्टाफ को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश कर रही है।

Tags

Next Story