हरियाणा की शुगर मिलों को घाटे से उभारने की कवायद, लगाए जाएंगे एथोनॉल प्लांट

हरियाणा सरकार सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों में एथोनॉल प्लांट लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शाहबाद शुगर मिल से इसकी शुरूआत भी कर दी है और जल्द ही कैथल में 120 केएलपीडी यानि किलोलीटर प्रति दिन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से तैया को 20 प्रतिशत तक पेट्रोल में मिलाने की केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है।
यह जानकारी हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कैथल की सहकारी चीनी मिल के 31वें पिराई सत्र के शुभारंभ उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए दी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 शुगर मिलों में एथोनॉल प्लांट स्थापित किए जाएंगे। संबंधित कई शुगर मिलों में बिजली, रिफाईंड शुगर, गुड़ व शक्कर बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। इससे किसान की आय में वृद्धि होगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कैथल शुगर मिल में इस वर्ष 45 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जोकि पिछले वर्ष से कहीं अधिक है। किसानों की मेहनत रंग लाएंगी और हम अपने निर्धारित लक्ष्य को सभी के सहयोग के साथ पूरा करने में सफल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया है अब अगेती किस्म का भाव 362, मध्यम का 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार किसान हितैषी सरकार है। गत जुलाई तक की सभी किसानों की पेमेंट की अदायगी की जा चुकी है ।
हरियाणा शुगर फैड के चेयरमैन एवं शाहबाद के विधायक रामकरण ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की शुगर मिलों को बेहत्तरीन व्यवस्था दी है। कई शुगर मिलों में बिजली उत्पादन की अच्छी व्यवस्था की गई है तो कईयों में गुड़, रिफाईंड शुगर और शक्कर बनाई जा रही है। इससे शुगर मिलों को अपेक्षाकृत अच्छी आय हो रही है और प्रदेश के शुगर मिल अन्य प्रदेशों के शुगर मिलों की अपेक्षा मजबूत स्थिति में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS