Mahendragarh : पांच माह बाद भी शहर को नहीं मिली कॉम्पलैक्स के अतिक्रमण से निजात, आश्वासन की अवधि भी पूरी

Mahendragarh : पांच माह बाद भी शहर को नहीं मिली कॉम्पलैक्स के अतिक्रमण से निजात, आश्वासन की अवधि भी पूरी
X
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों ने दुकान के आगे करीब 10 से 12 फीट अतिक्रमण कर रखा हैं। जिस कारण लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) से पांच माह बीत जाने के बाद नगर पालिका अतिक्रमण (Atikraman) नहीं हटा पाई हैं। न ही नगर पालिका को दुकानदारों से बकाया किराया मिला हैं। 10 फरवरी को पूर्व शिक्षा मंत्री की पैरवी पर दुकानदारों को दो माह में बकाया किराया देने व अतिक्रमण हटाने का समय मिला था।

बता दें कि नगर पालिका की ओर से शहर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकानदारों को किराए पर दुकान दी हुई हैं। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों ने दुकान के आगे करीब 10 से 12 फीट अतिक्रमण कर रखा हैं। जिस कारण लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार दुकानदारों को नोटिस जा चुका हैं। लेकिन नगर पालिका के नोटिस को दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिखा। 10 फरवरी को नगर पालिका की टीम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। लेकिन दुकानदार पूर्व शिक्षा मंत्री के आवास में पहुंच गए थे। पूर्व शिक्षा मंत्री के कहने पर दुकानदारों को नगर पालिका ने दो माह में बकाया किराया जमा कराने तथा अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद दुकानदारों ने ना ही बकाया किराया जमा कराया और न ही अतिक्रमण हटाया।

दुकानदारों के लिए 600 रुपये प्रतिमाह देना हो रहा है मुश्किल

नगर पालिका की ओर से ओर से दुकानदारों से प्रतिमाह 600 रुपये किराया लिया जाता है, लेकिन दुकानदारों के ग्राहक के लिए बनाए बरामदे पर भी कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा अवैध रूप दुकान के ऊपर के हिस्से पर भी कर लिया है। कुछ दुकानदारों ने वर्षों से नगर पालिका में अपना किराया नहीं जमा कराया है। धीरे-धीरे यह किराया करोड़ों में पहुंच चुका है। इसके साथ ही शॉपिंग कॉम्पलैक्स के दुकानदार अपनी दुकान के सामने रेहड़ी लगाकर प्रति माह 15 से 20 हजार अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके बावजूद भी शॉपिंग कॉम्पलैक्स के दुकानदारों के लिए नगर पालिका को दुकान का 600 रुपये किराया देना भारी पड़ रहा है।

दुकानदारों को भेजा है नोटिस

नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी का कहना है कि नगर पालिका की ओर से दुकानदारों को दोबारा से नोटिस भेजा गया हैं। दुकानदारों से मेरी अपील है कि स्वयं कॉम्पलैक्स से अतिक्रमण हटाकर बकाया किराया जमा करा दें। अन्यथा मजबूरन नगर पालिका की टीम को कार्रवाई करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- Mission 2024 : फिरोजपुर झिरका और नूंह को तोहफा देने की तैयारी में सरकार

Tags

Next Story