Admission In Colleges : ओपन काउंसलिंग में भी बीए को छोड़ कर दूसरे कोर्सों में नहीं भरी आधी सीटें

हरिभूिम न्यूज:गोहाना
काॅलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी। ओपन काउंसलिंग में भी गोहाना के कालेजों में बीए को छोड़ कर दूसरे कोर्सों में आधी भी सीटें नहीं भर पाई हैं। बीएससी व बीकाम में बहुत कम विद्यार्थियों ने दाखिला लेने में रुचि दिखाई है। सीटों की एवज में कम दाखिले होने से कालेजों की प्राध्यापकों की चिंता बढ़ गई है।
काॅलेजों में मेरिट आधार पर दाखिलों की प्रक्रिया 28 सितंबर को पूरी हो गई थी। इस प्रक्रिया में राजकीय महिला कालेज गोहाना, राजकीय कालेज बड़ौता, राजकीय कालेज भैंसवाल कलां और राजकीय कालेज बरोदा में विभिन्न कोर्सों में काफी सीटें खाली रह गई थीं। इसके बाद विभाग द्वारा खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। प्राध्यापकों को उम्मीद थी कि जिन विद्यार्थियों के दिल्ली या चंडीगढ़ में दाखिले नहीं हुए तब ओपन काउंसलिंग में उनके कालेजों की सीटें भर जाएंगी। 11 अक्टूबर तक पोर्टल खुला है।
कोई भी विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन करके दाखिला सकता है। वहीं विभाग द्वारा स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 17 अक्टूबर तक विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। गोहाना के राजकीय कालेज में एमकाम व भूगोल में एमए के लिए आवेदन किया जा सकता है। गोहाना महिला कालेज में बीकाम में 22, बीकाम आनर्स में 22, बीएससी नान मेडिकल में 34 व बीएससी मेडिकल में 30 सीटें भरी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS