BPSMV Exam 2023 : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 मई से

गोहाना। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की (Bhagat Phool Singh Mahila Vishwavidyalaya) इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं (Examinations) 17 मई से शुरू होंगी। परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए विवि प्रशासन द्वारा 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संदीप दहिया ने बताया कि 13 परीक्षा केंद्रों में से चार परीक्षा केंद्र विवि में ही हैं। इनके अलावा राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना, विवि के रीजनल सेंटर खरल, विवि के रीजनल केंद्र कृष्णा नगर, आर्य कॉलेज मडलौडा, राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा, राजकीय महिला महाविद्यालय मोहाना, राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत, ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल तथा विवि के साउथ कैंपस भैंसवाल कलां में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं दूसरे, चौथे, छठे , आठवें व दसवें सेमेस्टर के लिए आयोजित की जा रही हैं। डॉ. दहिया ने बताया कि इस बार महिला विवि की स्थापना से अब तक की सभी छात्राओं को मर्सी चांस भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Maharishi Dayanand University : एमडीयू में यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 मई से ...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS