पूर्व सैनिक ने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से लगाई गुहार, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
शहर के चामधेड़ा रोड निवासी पूर्व सैनिक राजेश कुमार ने ट्विटर व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से अपनी जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूर्व सैनिक ने एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर हो रहे जुर्म के बारे में बताया हैं। वही उनके साथ लाठी-डंडों से की गई मारपीट का वीडियो भी शेयर किया है।
महेंद्रगढ़ शहर के चामधेड़ा रोड निवासी पूर्व सैनिक ने लगाई अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार। वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व गृह मंत्री से लगाई गुहार । मारपीट का वीडियो भी किया जारी।@narendramodi @CMOHaryana @anilvijminister @rajnathsingh pic.twitter.com/CjaNFtFBhA
— Rajesh Kumar Yadav (@RajeshK76378843) November 22, 2020
पीड़ित पूर्व सैनिक राजेश कुमार ने वीडियो में बताया है कि उसने सेना में नौकरी करने के बाद कुछ सालों के लिए प्राइवेट कंपनी में भी नौकरी की और उनके पिता ने 3 भाइयों को बराबर की जमीन बांटकर वसीयत करा दी। परंतु उसके दो भाइयों ने साजिश के तहत उनकी जमीन की वसीयत कैंसिल कराकर अपने नाम डिग्री करवा ली। वहीं अब वे उसकी जमीन व मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं और जब उसने अपनी जमीन पर कब्जा करने से रोकना चाहा तो भाइयों ने अपने साले के साथ मिलकर उसके व उसके पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें पूर्व सैनिक को गंभीर चोटें आई हैं और उनके हाथ काऑपरेशन कराना पड़ा।
उन्होंने बताया कि अब भी उनके भाइयों की तरफ से धमकी दी जा रही है कि वे उसके मकान व जमीन पर जबरन कब्जा करेंगे। पूर्व सैनिक ने बताया कि उसके भाई ने घटना के दूसरे दिन सांठगांठ करके अपना मेडिकल बनवा लिया है। पूर्व सैनिक ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ट्विटर के माध्यम से अपनी जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS