Kurukshetra University : ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं

Kurukshetra University : ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं
X
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) की यूजी तथा पीजी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 10 सितंबर से शुरू होंगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से करीब 278 कॉलेज संबद्ध हैं जिनमें लगभग 1.20 लाख छात्र परीक्षा देंगे। कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने बताया कि यूजीसी ने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मद्देनजर सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के लिए 30 सितम्बर तक का समय दिया है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। छात्रों के हित एवं भविष्य को देखते हुए सबसे पहले पहल करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 10 सितंबर से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड के मिश्रण के माध्यम से सभी स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। डेटशीट भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कि यूजी तथा पीजी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 10 सितंबर से शुरू होंगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से करीब 278 कॉलेज संबद्ध हैं जिनमें लगभग 1.20 लाख छात्र परीक्षा देंगे। कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने बताया कि यूजीसी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के लिए 30 सितम्बर तक का समय दिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे बड़ा व प्रतिष्ठित नैक ए-प्लस स्वायत्ता प्राप्त विश्वविद्यालय है जिसमें अलग-अलग प्रदेशो से व अंतरराष्ट्रीय छात्र भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। दूर के जिलों के छात्र भी कोराना से सुरक्षित रहें इसी को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाओं के मॉडल को डिजाइन किया गया है। विश्वविद्यालय के लिए इस कठिन समय में परीक्षाएं कराना एक चुनौती था। परीक्षाओं सम्बंधी निर्णय लेने के लिए विश्वविद्यालय के डीन तथा कालेजों के प्राचार्यो से विचार-विमर्श करने के पश्चात् ही ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के मिश्रण के माध्यम से ही परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंनें बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों (टर्मिनल सेमेस्टर) की जिन विषयों में प्रेक्टिकल की परीक्षाएं होनी है उनको 1 सितम्बर से 9 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए उनके जिलों में ही केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं।

उच्च स्तरीय कमेटी का गठन

परीक्षा सुचारू रूप से करवाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन प्रो. अनिल वोहरा की अध्यक्षता में किया गया है। विद्यार्थियों के हित के लिए परीक्षाओं के परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। छात्रों के रोल नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर और संबंधित छात्रों के कॉलेज / संस्थान की साइट पर अपलोड किए जाएंगे। पूछे जाने वाले प्रश्नों को आधा किया गया है जबकि परीक्षा के लिए आवंटित समय को छात्रों के हित में रखा गया है। प्रश्नपत्र 50 प्रतिशत तक कम हो गए हैं, फिर भी छात्रों को परीक्षा का प्रयास करने के लिए तीन घंटे दिए जाएंगे। संबंधित संस्थान के चेयरपर्सन / डायरेक्टर / प्रिंसिपल को प्रश्न पत्र और ईमेल से उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए समय दिया जाएगा। जिन छात्रों के पास डाउनलोड और स्कैन करने की सुविधा नहीं है, वह अपनी उत्तरपुस्तिका सम्बन्धित कॉलेज में जमा कर सकता है। परीक्षार्थियों को उत्तर अधिकतम 20 पृष्ठों में लिखने होंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

यूजी/पीजी/बीएड व इंजीनियरिंग की प्रेक्टिकल परीक्षाएं थ्योरी परीक्षाओं से पहले होंगी आयोजित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सोमवार को विश्वविद्यालय की यूजी/पीजी/बीएड व इंजीनियरिंग की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की अधिसूचना जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि सभी प्रेक्टिकल परीक्षाएं थ्योरी की परीक्षाओं से पहले आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यो, निदेशकों व सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रेक्टिकल परीक्षाएं टर्मिनल सेमेस्टर की कक्षाओं, टर्मिनल वार्षिक कक्षाओं व रिअपीयर कक्षाओं के विद्यार्थियों की होंगी। यह परीक्षाएं आंतरिक रूप से ऑनलाईन माध्यमों व वाईवा के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

Tags

Next Story